whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Success Story Of Indigifts : गिफ्ट बेचकर खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी, 5000 रुपये से की थी शुरुआत

Success Story Of Nitin Jain and Divya Jain : अगर आप किसी चीज में क्रिएटिव हैं तो उसे अपने बिजनेस में बदल सकते हैं। ऐसा ही कर दिखाया है राजस्थान के नितिन जैन ने। इन्होंने अपने दम पर ऐसी कंपनी बनाई जो यूनीक और क्रिएटिव गिफ्ट देती है। आज इस कंपनी का सालाना टर्नओवर कई करोड़ रुपये हो गया है। इनकी कंपनी का नाम Indigifts है।
08:00 AM Jun 18, 2024 IST | Rajesh Bharti
success story of indigifts   गिफ्ट बेचकर खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी  5000 रुपये से की थी शुरुआत
Success Story of Indigifts

Success Story Of Nitin Jain and Divya Jain : खुद की क्रिएटिविटी को बिजेनस में कैसे बदलें, यह काम नितिन जैन और दिव्या जैन को बखूबी आता है। अपनी क्रिएटिविटी से उन्होंने आज करोड़ों रुपये के टर्नओवर वाला बिजनेस खड़ा कर दिया है। हालांकि उनके लिए यह सफर इतना आसान नहीं रहा। लेकिन उन्होंने गिफ्ट से जुड़ी लोगों की जरूरतें समझीं और फिर इसमें ऐसा धमाल मचाया कि शार्क टैंक प्रोग्राम के तीसरे सीजन में शार्क भी दंग रह गए। नितिन जैन और दिव्या जैन की कंपनी Indigifts अपने क्रिएटिव और यूनिक गिफ्ट प्रोडक्ट की बदौलत देशभर में अलग पहचान बना चुकी है। आज कंपनी का सालाना टर्नओवर करोड़ों रुपये पहुंच गया है।

Advertisement

साल 2017 में हुई शुरुआत

नितिन जैन को बचपन से क्रिएटिव चीजें बनाने का शौक था। उन्होंने क्रिएटिव गिफ्ट तैयार करके और उन्हें बेचने का काम कुछ साल पहले शुरू कर दिया था। इसमें उनके 5000 रुपये खर्च हुए थे। साल 2017 में उन्होंने कंपनी बना ली। इन्होंने जो 5000 रुपये खर्च किए, वह उनकी खुद की कमाई के थे। नितिन की पत्नी दिव्या ने शार्क टैंक में बताया था कि शादी से पहले नितिन ने उन्होंने खुद के डिजाइन किए हुए करीब 100 गिफ्ट दिए थे जो यूनीक और कस्टमाइज्ड थे। इसी आइडिया को बाद में नितिन ने आगे बढ़ाया।

Success Story of Indigifts

Success Story of Indigifts

Advertisement

आसान नहीं रहा सफर

नितिन का जन्म अजमेर में हुआ था। कॉलेज की पढ़ाई के दौरान उनके पिता का निधन हो गया। बाद में उनका परिवार जयपुर आ गया। यहां नितिन मां ने एक एनजीओ में काम करना शुरू कर दिया। हालांकि नितिन को उनकी मां ने जिम्मेदारियों से मुक्त कर रखा था ताकि वह अपना समय पढ़ाई-लिखाई में लगा सकें। नितिन ने एनिमेशन और मल्टीमीडिया में ग्रेजुएशन की। इसके बाद उन्होंने ग्राफिक डिजाइनिंग में फ्रीलांसिंग शुरू कर दी। उन्होंने इसके लिए 5000 रुपये महीने मिलते थे।

Advertisement

Success Story of Indigifts

Success Story of Indigifts

कुछ ही समय में शुरू हो गई कमाई

साल 2012 में नितिन ने अपने कुछ दोस्तों के साथ डिजाइनिंग और मर्चनडाइजिंग कंपनी शुरू की। इसके जरिए उन्होंने राजस्थान के मेवाड़ के शाही परिवार से लेकर राज्य सरकार तक के साथ काम किया। उन्होंने प्रोडक्ट ब्रांडिंग, मर्चनडाइजिंग और डिजाइनिंग सर्विस में काम किया। इसके लिए उन्हें पैसे भी मिलते थे। हालांकि वह इससे ज्यादा खुश नहीं थे और बाद में गिफ्टिंग सेक्टर में हाथ आजमाया। चूंकि वह यूनीक और कस्टमाइज्ड गिफ्ट बना लेते थे तो उन्होंने 2017 तक करीब 500 ऐसे यूनीक प्रोडक्ट तैयार किया जो डेली यूटीलिटी और होम डेकोर से जुड़े थे। इन्होंने इन प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचना शुरू किया। एक साल में ही उनका टर्नओवर एक करोड़ को पार कर गया। फिलहाल नितिन की कंपनी Indigifts के पास 8000 से ज्यादा यूनीक प्रोडक्ट्स हैं। इनमें कॉफी मग, कुशन आदि शामिल हैं। आज इनकी कंपनी में करीब 30 एम्प्लॉई हैं। उनका सालाना टर्नओवर 7 करोड़ रुपये को पार कर गया है।

यह भी पढ़ें : Success Story of Champaran Meat : बिहार-नेपाल बॉर्डर पर हांडी में मटन बनते देख आया आइडिया, अब पूरे देश में फैला बिजनेस

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो