whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्टार्टअप शुरू करना है? इन 5 प्लेटफॉर्म पर मिलेगी लर्निंग से फंडिंग तक की मदद

These Platforms are Helpful to Start Startup : आज के समय स्टार्टअप शुरू करना काफी लोगों का सपना होता है। परेशानी तब आती है जब स्टार्टअप शुरू करने की न तो जानकारी होती है और न जेब में पैसा। हम आपको 5 ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे में बता रहे हैं जहां से आप स्टार्टअप के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
07:03 PM May 07, 2024 IST | Rajesh Bharti
स्टार्टअप शुरू करना है  इन 5 प्लेटफॉर्म पर मिलेगी लर्निंग से फंडिंग तक की मदद
Startup

These Platforms are Helpful to Start Startup : अगर आप स्टार्टअप शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो कई ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जहां से आप मदद ले सकते हैं। इन प्लेटफॉर्म पर जाकर आप स्टार्टअप के लिए लर्निंग से लेकर फंडिंग तक की जानकारी ले सकते हैं। स्टार्टअप शुरू करने में सरकार भी काफी मदद करती है। वहीं कुछ ऐसे भी कोर्स हैं जिन्हें करके आप स्टार्टअप से जुड़ी चीजें सीख सकते हैं ताकि आप अपने स्टार्टअप को बुलंदियों तक ले जा सकें।

Advertisement

इन प्लेटफॉर्म से लें मदद

1. स्टार्टअप इंडिया लर्निंग प्रोग्राम

यह प्रोग्राम केंद्र सरकार द्वारा चलाया जाता है। यहां से आप बिजनेस की कई बारीकियां ऑनलाइन सीख सकते हैं। इस पर दिए प्रोग्राम पूरी तरह फ्री हैं। इसके प्रोग्राम में आइडिएशन, फंडिंग, बिजनेस प्लानिंग और स्केलिंग शामिल हैं। इस कोर्स को स्टार्टअप इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट startupindia.gov.in पर जाकर कोई भी शख्स कर सकता है।

Startup

Startup

Advertisement

2. ISB ऑनलाइन कार्यक्रम

इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB ) आंट्रप्रनर्स, इनोवेशन और बिजनेस स्ट्रेटजी आदि पर प्रोग्राम चलाता है। ये कोर्स खास तौर पर वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किए गए हैं। ये उनके लिए भी खास हैं जो स्टार्टअप चला रहे हैं और अपना स्किल डिवेलपमेंट चाहते हैं। इसे ऑफिशियल वेबसाइट isb.edu से कर सकते हैं।

Advertisement

3. NASSCOM FutureSkills

यह भी एक ऑनलाइन एजुकेशनल प्लेटफॉर्म है जो AI, ब्लॉकचेन और साइबर सुरक्षा जैसी नई टेक्नोलॉजी जैसे सब्जेक्ट्स पर कोर्स चलाता है। ये कोर्स उन स्टार्टअप के लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं इस तरह की सर्विसेज से जुड़ना चाहते हैं। कोर्स से जुड़ी हुई तमाम जानकारी वेबसाइट ऑफिशियल वेबसाइट futureskills.nasscom.in पर मौजूद है।

4. IIM ऑनलाइन कोर्स

यह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) द्वारा चलाया जाने वाला ऑनलाइन कोर्स है। इसे देश में मौजूद अलग-अलग IIM संस्थानों से कर सकते हैं। इनके प्रोग्राम में सिखाया जाता है कि किसी शख्स को बिजनेस कैसे चलाना चाहिए। साथ ही इसमें बिजनेस मैनेजमेंट और लीडरशिप आदि से जुड़े कोर्स भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Business Idea : मात्र 50 हजार रुपये में शुरू करें यह बिजनेस, 80 हजार रुपये महीने तक की होगी कमाई

5. TiE Institute

यह भी एक ऑनलाइन एजुकेशनल प्लेटफॉर्म है। इसका पूरा नाम The IndUS Entrepreneurs है। इस प्लेटफॉर्म पर जाकर कोई भी शख्स स्टार्टअप फंडिंग और इनोवेशन से जुड़े कोर्स कर सकता है। इन कोर्स को करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट delhi.tie.org पर जाएं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो