होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

भारत-आसियान देशों के बीच लगातार बढ़ रहा व्यापार, 6 महीने में हुई 5 गुना बढ़ोतरी

दुनिया में बढ़ती आर्थिक प्रतिस्पर्धा के बीच भारत और आसियान देशों के बीच व्यापारिक सहयोग लगातार बढ़ रहा है। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से अक्टूबर की छमाही के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार 5 गुना तक बढ गया है।
01:27 PM Nov 24, 2024 IST | Rakesh Choudhary
India and ASEAN Trade
Advertisement

India and ASEAN Trade: भारत और आसियान देशों के बीच व्यापारिक सहयोग लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्र सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अक्टूबर की 6 माही के दौरान भारत का द्विपक्षीय व्यापार बढ़कर 73 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। आसियान भारत के प्रमुख व्यापार भागीदारों में से एक है। यह भारत के कुल वैश्विक व्यापार का 11 प्रतिशत है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 भारत आसियान के बीच द्विपक्षीय व्यापार 121 बिलियन डॉलर था।

Advertisement

आसियान भारत वस्तु व्यापार समझौता की छठी बैठक और एआईटीआईजीए समीक्षा पर नई दिल्ली में 15 से 22 नवंबर तक बैठक आयोजित हुई। इसमें 10 आसियान देशों के प्रतिनिधियों और नेताओं ने भाग लिया।

जकार्ता में होगी अगली बैठक

बैठक के दौरान आसियान प्रतिनिधियों ने थाईलैंड और इंडोनेशिया की टीमों के साथ द्विपक्षीय बैठक की। ताकि विशिष्ट देशों के बीच व्यापार के मुद्दों पर चर्चा की जा सके। मंत्रालय के बयान के अनुसार एआईटीआईजीए की समीक्षा बैठक आसियान क्षेत्र के साथ स्थायी तरीके से व्यापार बढ़ाने की दिशा में एक कदम होगा। बता दें कि इस समिति की अगली बैठक फरवरी 2025 में इंडोनेशिया के जकार्ता में होनी है।

ये भी पढ़ेंः पर्यटकों पर भारी पड़ रहा ‘सस्ता नशा’, लाओस में एक के बाद एक हुई मौतों ने उठाए सवाल

Advertisement

आसियान में ये देश शामिल

एआईटीआईजीए संयुक्त समिति को 8 उप समितियों का समर्थन प्राप्त है, ये सभी समितियां भारत आसियान के बीच व्यापार के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत करने के लिए जिम्मेदार है। बता दें आसियान में कंबोडिया, ब्रुनेई, लाओस, इंडोनेशिया, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, थाइलैंड, सिंगापुर और वियतनाम शामिल है।

ये भी पढ़ेंः लंदन में अमेरिकी दूतावास के बाहर जोरदार धमाका, खाली कराया गया एयरपोर्ट

Open in App
Advertisement
Tags :
ASEANFTAIndia's Bilateral Trade
Advertisement
Advertisement