New Year और Christmas पर घूमने की तैयारी तो जरूर कर लें ये काम, बड़े काम की टिप्स
Benefits of Travel Insurance: 2024 के आखिर के कुछ दिन बचे है और जल्द ही नया साल दस्तक देने वाला है। इस समय ज्यादातर लोग घूमने की प्लानिंग करते हैं, लेकिन मौसम अपना रूख कभी भी बदल लेता है। ऐसे में देश के कई हिस्सों में अलग-अलग समस्याओं हो रही हैं। जहां दिल्ली में खराब एयर क्वालिटी के कारण लोग परेशान हैं। वहीं तमिलनाडु में चक्रवात फेंगल का कहर देखने को मिल रहा है। ऐसे में कभी भी जाने की प्लानिंग को कैंसिल करना सही विकल्प होगा और अगर आपने ट्रैवल इंश्योरेंस कराया है तो वह आपके कैसे काम आ सकता है। आइए जानते हैं कि ट्रैवल इंश्योरेंस आपके लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है।
कैसे काम करता है ट्रैवल इंश्योरेंस?
ज्यादातर लोग टिकट बुक करते समय ट्रैवल इश्योरेंस को इग्नोर कर देते हैं, लेकिन ये आपके बहुत काम आ सकता है। खासकर तब जब बदलते मौसम के कारण आपकी फ्लाइट शेड्यूल में कोई बदलाव किया जाए। ये इंश्योरेंस आपको फ्लाइट कैंसिलेशन, डिले, मेडिकल इमरजेंसी या मौसम के कारण हुई समस्याओं से होने वाले वित्तीय नुकसान और असुविधा से बचा सकता है।
एक्सपर्ट का मानना है कि ट्रैवल इंश्योरेंस आपको अलग-अलग तरह की यात्रा-संबंधी असुविधाओं के खिलाफ सिक्योरिटी देता है। इसमें ट्रिप कैंसिलेशन से लेकर मिस्ड कनेक्शन और ट्रिप एक्सटेंशन कवर तक सब कुछ शामिल है। अगर इन छुट्टियों में आप ट्रेवल करने की सोच रहे हैं तो इन कवर के बारे में जरूर जान लें।
मिलते हैं ये फायदे
इसमें आपको कॉमन कैरियर डिले कवर मिलता है, जब आपकी फ्लाइट मौसम की खराबी या किसी तकनीकी कठिनाइयों के कारण कई घंटों के लिए डिले हो जाती है। यह कवरेज एक्सटेंशन वेट के दौरान होने वाले खर्चों की भरपाई करने में मदद करता है।
इसके साथ ही इस इंश्योरेंस में ट्रिप कैंसिलेशन कवर भी होता है, जिसके तहत आपको पैसे वापस मिल जाते हैं। इसमें आपको किसी कारण से फ्लाइट कैंसिल होने के कारण कर दिया जाता है।
मान लीजिए कि खराब मौसम या किसी तकनीकी कारणों से आपकी फ्लाइट में देरी होती है या वो कैंसिल हो जाती है और आप इस वजह से अपनी आगे की कनेक्टिंग फ्लाइट मिस करते हैं, तो पॉलिसी आपको मिस्ड कनेक्शन कवर भी देता है, जिसके तहत आपके डेस्टिनेशन पर पहुंचने तक आपके रहने और जर्नी में हुए खर्चे को एयरलाइन मैनेज करेगी।
मान लीजिए कि मौसम की खराबी के कारण आपको किसी जगह पर रहने लंबा रुकना पड़ता है तो ऐसे में ट्रिप एक्सटेंशन कवर आपके काम आ सकता है। इस कवरेज को चुनने से आपको इंश्योरेंस के अलावा उस रहने की लागत या हवाई किराए का भुगतान किया जाएगा। बता दें कि हर एयरलाइन की इंश्योरेंस पॉलिसी अलग-अलग होती है, ऐसे में फाइनल करने से पहले एक बार टर्म और कंडिशन को जरूर पढ़ लें। उम्मीद है कि इस छुट्टियों में ट्रैवल इंश्योरेंस से जुड़े से टिप्स आपके काम आएंगे।
यह भी पढ़ें - पैसा बचाने वाली Modi सरकार की ये स्कीम हुई हिट, क्या आपने किया है आवेदन?