whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Union Budget 2024: आम लोगों के लिए खास घोषणा, सस्ता हुआ सोना-चांदी

Union Budget 2024: केंद्रीय बजट में आम लोगों के लिए एक राहत भरी घोषणा हुई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को कट कर दिया है। ऐसे में सोने और चांदी की खरीदारी सस्ती हो सकती है।
12:25 PM Jul 23, 2024 IST | Simran Singh
union budget 2024  आम लोगों के लिए खास घोषणा  सस्ता हुआ सोना चांदी
सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटी

Union Budget 2024: पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल ही रही थी। वहीं, अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आम बजट 2024 पेश करने के दौरान सोने और चांदी को सस्ता करने के लिए ऐलान कर दिया गया है। दरअसल, सोने और चांदी की कीमत पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कटौती हुई है। गोल्ड-सिल्वर पर कस्टम ड्यूटी में करीब 6 प्रतिशत की कटौती की गई है।

डॉलर की मजबूती से सोने में गिरावट 

डॉलर में मजबूती होने के कारण सोने और चांदी की कीमत पहले ही गिरावट देखने को मिल रही थी। वहीं, अब सोने और चांदी पर 6 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी कम होने से इनकी कीमत में गिरावट देखने को मिलेगी।

महानगरों में सोने के रेट (प्रति 10 ग्राम)

राज्यGold Rate (22K)Gold Rate (24K)
दिल्ली6760073730
मुंबई6745073580
कोलकाता6745073580
चेन्नई6810074290

आपके शहर में सोने की कीमत? (प्रति 10 ग्राम)

शहर22K सोने की कीमत24K सोने की कीमत
बैंगलोर6745073730
हैदराबाद6745073730
केरल6745073730
पुणे6745073730
वडोदरा6750073630
अहमदाबाद6750073630
जयपुर6760073730
लखनऊ6760073730
पटना6750073630
चंडीगढ़6760073730
गुरुग्राम6760073730
नोएडा6760073730
गाजियाबाद6760073730

ये भी पढ़ें- Share Market Live: बजट से पहले शेयर बाजार ने भरी उड़ान 

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो