whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Union Budget 2025: वित्त मंत्री से क्या हैं उम्मीदें, कहां से आया 'बजट' शब्द?

Budget 2025 Expectations: 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट से देशवासियों को कई उम्मीदें हैं, सबसे पहली तो यही कि वित्त मंत्री इनकम टैक्स पर कुछ राहत प्रदान करें।
01:06 PM Jan 10, 2025 IST | News24 हिंदी
union budget 2025  वित्त मंत्री से क्या हैं उम्मीदें  कहां से आया  बजट  शब्द

Union Budget 2025:  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आम बजट पेश करेंगी। इस बजट से जनता को काफी उम्मीदें हैं। माना जा रहा है कि वित्त मंत्री इनकम टैक्स में राहत वाली घोषणा भी कर सकती हैं। बजट पूर्व बैठकों में वित्त मंत्री को इस संबंध में इंडस्ट्री लीडर्स से सुझाव मिले हैं।

Advertisement

इन पर रह सकता है जोर

अनुमान है कि आम बजट में निजी पूंजीगत व्यय वृद्धि, टैक्स सरलीकरण और व्यक्तिगत आयकर में कटौती को प्राथमिकता दी जा सकती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बजट में टैक्स दरों में कटौती और टैक्स सिस्टम में बड़े बदलाव की संभावना है। इससे देश में कंजम्पशन बढ़ेगा, टैक्सेशन को आसान बनाया जा सकेगा और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। EY India ने कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स (अपील) के बैकलॉग क्लियर करने और वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र को मजबूत करने की सिफारिश की है।

यह भी पढ़ें - HSBC ने भारत को लेकर क्यों बदला नजरिया, Sensex के लिए क्या है नया अनुमान?

Advertisement

ऐसे हुई Budget की शुरुआत

बजट शब्द फ्रेंच भाषा के शब्द ‘Bougette’ से आया है, जिसका अर्थ होता है छोटा बैग। फ्रेंच भाषा में यह शब्द लैटिन शब्द 'बुल्गा' से लिया गया। इसका मतलब है 'चमड़े का थैला'। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बजट शब्द का व्यापक प्रयोग तब हुआ जब इंग्लैंड के पूर्व वित्त मंत्री सर रॉबर्ट वालपोल ने 1733 में संसद में बजट पेश किया। इस दौरान उनके हाथ में एक छोटा बैग था। जब उनसे पूछा गया कि बैग में क्या है, तो उनका जवाब था कि इसमें आपकी ज़रूरतों के लिए बजट है। इसके बाद सरकारों के साल भर के आर्थिक बही-खाते को बजट नाम मिल गया।

Advertisement

यह भी पढ़ें – कामकाजी घंटों पर फिर छिड़ी बहस: Harsh Goenka का सवाल, क्यों न संडे का नाम बदलकर सन-ड्यूटी कर दें?

जब लीक हुआ था बजट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले बजट से जुड़े सारे दस्तावेज केवल अंग्रेजी में छपते थे। लेकिन साल 1955-56 से इसे अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में मुद्रित किया जाने लगा। बताया जाता है कि देश का केंद्रीय बजट वर्ष 1950 में सदन में पेश होने से पहले ही लीक हो गया था। उसके बाद बजट की छपाई का काम राष्ट्रपति भवन से मिंटो रोड स्थित एक प्रेस में शिफ्ट किया गया। हालांकि, साल 1980 से बजट की छपाई नॉर्थ ब्लॉक स्थित सरकारी प्रेस में की जाने लगी।

खुला रहेगा शेयर बाजार

शेयर बाजार बजट वाले दिन खुला रहेगा। वित्त मंत्री एक फरवरी, शनिवार को बजट पेश करेंगी। शनिवार और रविवार को शेयर बाजार में साप्ताहिक अवकाश होता है, लेकिन 1 फरवरी को बाजार में कामकाज होगा। ऐसे में बजट में होने वाली घोषणाओं का बाजार पर क्या असर होता है, उसी दिन पता चल जाएगा।

यह भी पढ़ें – Harsh Goenka ने गिनाए Freebies के नुकसान, 5 पॉइंट में समझाई अपनी बात

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो