whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कर लो फिर से पैसे डबल...आ रहे हैं 5 नए IPO, जानें शेयर प्राइस से लेकर सभी डिटेल्स

Upcoming IPO List September 2024: आज से शेयर बाजार में नए आईपीओ आ रहे हैं। अगर आप भी काफी टाइम से इनवेस्ट करने की सोच रहे हैं तो ये 5 नए IPO जरूर चेक करें।
08:11 AM Sep 16, 2024 IST | Sameer Saini
कर लो फिर से पैसे डबल   आ रहे हैं 5 नए ipo  जानें शेयर प्राइस से लेकर सभी डिटेल्स

Upcoming IPO List September 2024: इस हफ्ते शेयर बाजार में IPO की भरमार रहने वाली है। आज यानी 16 सितंबर से शुरू हो रहे हफ्ते में 5 नई कंपनियां शेयर बाजार में डेब्यू करेंगी। इनमें से 2 कंपनियां मेनबोर्ड सेगमेंट में लिस्ट होंगी। साथ ही, पहले से खुले 5 IPO में भी इनवेस्ट करने का शानदार मौका होगा। वहीं, इस हफ्ते के एंड तक 13 कंपनियों के शेयर्स की लिस्टिंग होने की उम्मीद है। इनमें से सबसे बड़ा नाम बजाज हाउसिंग फाइनेंस का है। ऐसा इसलिए क्योंकि काफी सालों बाद बजाज ग्रुप की कोई कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हो रही है।

Advertisement

आ रहे हैं 5 नए IPO

Pelatro IPO
यह IPO 16 सितंबर को ओपन होगा और 19 सितंबर को बंद होगा। कंपनी 55.98 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। शेयर 24 सितंबर को NSE SME पर लिस्ट होंगे।

Price Band
₹190 to ₹200 per share
Lot Size600 Shares
Total Issue Size
2,799,000 shares
(aggregating up to ₹55.98 Cr)

Advertisement

Arkade Developers IPO
इस IPO का साइज 410 करोड़ रुपये है और यह 16 से 19 सितंबर तक खुला रहेगा। शेयर 24 सितंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।

Price Band
₹121 to ₹128 per share
Lot Size110 Shares
Total Issue Size
32,031,250 shares
(aggregating up to ₹410.00 Cr)

Advertisement

Paramount Speciality Forgings IPO

Paramount Speciality Forgings IPO
यह IPO 17 सितंबर को खुलेगा और 32.34 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट रखा है। शेयर 24 सितंबर को NSE SME पर लिस्ट होंगे।

Price Band
₹57 to ₹59 per share
Lot Size2000 Shares
Total Issue Size
5,482,000 shares
(aggregating up to ₹32.34 Cr)

BikeWo GreenTech IPO
यह IPO 18 सितंबर से 20 सितंबर तक खुला रहेगा। कंपनी 24.09 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है और शेयर 25 सितंबर को NSE SME पर लिस्ट होंगे।

Price Band
₹57 to ₹59 per share
Lot Size2000 Shares
Total Issue Size
5,482,000 shares
(aggregating up to ₹32.34 Cr)

SD Retail Logo IPO
यह IPO 20 सितंबर से 24 सितंबर तक खुला रहेगा और कंपनी 64.98 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। शेयर 27 सितंबर को NSE SME पर लिस्ट होंगे।

Price Band
₹124 to ₹131 per share
Lot Size1000 Shares
Total Issue Size
4,960,000 shares
(aggregating up to ₹64.98 Cr)

ये भी पढ़ें: Delhi Metro के यात्रियों के लिए गुडन्यूज, नए फीचर से QR टिकट का फायदा डबल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो