whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Upcoming IPO List: पैसे डबल करने का मौका...सोमवार को धमाका करने आ रहे हैं ये 3 आईपीओ

Upcoming IPO List : कल यानी 9 सितंबर को 3 बड़ी कंपनियां अपने आईपीओ ला रही हैं। अगर आप भी इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे हैं तो ये अच्छा मौका हो सकता है। चलिए इनके बारे में जानें
10:55 AM Sep 08, 2024 IST | Sameer Saini
upcoming ipo list  पैसे डबल करने का मौका   सोमवार को धमाका करने आ रहे हैं ये 3 आईपीओ

Upcoming IPO List: मार्केट में इन दिनों काफी हलचल देखने को मिल रही है, ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं है कि हर हफ्ते बहुत सारे पब्लिक ऑफर खुल रहे हैं, बल्कि निवेशक भी हर एक को बहुत ज्यादा प्यार दे रहे हैं। वहीं, अगले हफ्ते, सोमवार 9 सितंबर को तीन और IPO आ रहे हैं जिसमें बजाज हाउसिंग फाइनेंस,  टॉलिन्स टायर्स और क्रॉस बिडिंग के लिए खुलेंगे। जो निवेशक IPO पर बोली लगाना पसंद करते हैं, उन्हें अपनी रिसर्च पूरी कर लेनी चाहिए और अपनी पसंद के पब्लिक इश्यू पर बोली लगाने के लिए फंड के साथ तैयार रहना चाहिए। तीनों कंपनियों ने प्राइस बैंड, लॉट साइज, इश्यू साइज और अन्य जानकारी की घोषणा कर दी है। चलिए सभी के बारे में विस्तार से जानें

Advertisement

Tolins Tyres IPO Details

टायर और ट्रेड रबर बनाने वाली कंपनी टॉलिन्स टायर्स का IPO भी 9 सितंबर को खुलेगा। इन्वेस्टर्स 11 सितंबर तक अपनी बोली लगा सकते हैं। कंपनी का टारगेट आईपीओ से 230.00 करोड़ रुपये जुटाना है और इसके शेयर की प्राइस रेंज 215-226 रुपये तय की गई है।

Tolins Tyres IPO Key Highlights

  • टॉलिन्स टायर्स आईपीओ की डेट: 9 से 11 सितंबर
  • टॉलिन्स टायर्स आईपीओ का साइज: 230.00 करोड़
  • टॉलिन्स टायर्स आईपीओ का लॉट साइज: 66 शेयर
  • टॉलिन्स टायर्स आईपीओ की प्राइस रेंज: 215-226 रुपये

ये भी पढ़ें : कर्ज में डूबे किसान ने पत्नी की बालियां बेचकर शुरू की ‘खेती’, एक साल में ऐसे बदली किस्मत!

Advertisement

Bajaj Housing IPO Details

बजाज हाउसिंग IPO 9 सितंबर से 11 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने 66-70 रुपये की प्राइस रेंज तय की है। बोली लगाने के लिए इन्वेस्टर्स को 214 शेयरों का लॉट खरीदना होगा, यानी कम से कम 14,124 रुपये का निवेश करना होगा।

Bajaj Housing Finance IPO Key Highlights

Bajaj Housing Finance IPO Key Highlights

Advertisement

  • बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ की डेट: 9 से 11 सितंबर
  • बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ का साइज: 6,560.00 करोड़
  • बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ का लॉट साइज: 214 शेयर
  • बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ की प्राइस रेंज: 66-70 रुपये
  • बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ का मिनिमम बिडिंग प्राइस: 14,124 रुपये

Kross IPO Details

भारी वाहनों के लिए इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी क्रॉस 9 सितंबर को अपना आईपीओ लेकर आ रही है। आप इस आईपीओ में 11 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। कंपनी ने 228-240 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है और आपको 62 शेयर्स का लॉट खरीदने के लिए कम से कम 14,136 रुपये खर्च करने होंगे।

Kross IPO Key Highlights

  • क्रॉस आईपीओ की डेट: 9 से 11 सितंबर
  • क्रॉस आईपीओ का साइज: 230.00 करोड़
  • क्रॉस आईपीओ का लॉट साइज: 66 शेयर
  • क्रॉस आईपीओ की प्राइस रेंज: 215-226 रुपये
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो