whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

UPI Lite का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं? जानें फायदे और नुकसान

UPI Lite Advantages and Disadvantages: यूपीआई लाइट ऐप के माध्यम से पेमेंट करना आसान है, आइए इसके बारे में जानने के साथ-साथ इसके फायदे और नुकसान जानते हैं।
12:31 PM Oct 21, 2024 IST | Simran Singh
upi lite का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं  जानें फायदे और नुकसान
यूपीआई लाइट के फायदे और नुकसान

UPI Lite Advantages and Disadvantages: डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से दूरदराज लेनदेन करना बेहद आसान हो चुका है और इन प्लेटफॉर्म के माध्यम से पेमेंट करने के लिए यूपीआई एक खास जरिया है। यूपीआई ऐप से छोटे-मोटे लेनदेन से लेकर बड़ा ट्रांजैक्शन भी आसानी से किया जा सकता है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन पेमेंट ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा यूपीआई से जुड़े फीचर्स और अपडेट को जारी किया जाता है।

Advertisement

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के अलावा NPCI की ओर से लाइट वर्जन भी पेश किया जाता है, जिसे यूपीआई लाइट के नाम से जाना जाता है। एक फास्ट पेमेंट ऐप माना जाने वाला यूपीआई लाइट छोटे-मोटे लेनदेन के लिए बेस्ट है, आइए आपको यूपीआई लाइट के फायदे और नुकसान बताते हैं।

कब हुई थी UPI Lite की शुरुआत?

सितंबर 2022 में नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन पेमेंट ऑफ इंडिया (National Payment Corporation Payment of India) ने यूपीआई लाइट पेमेंट ऐप को पेश किया। इसके माध्यम से यूजर्स के लिए बिना पिन दर्ज किए लेनदेन करना आसान हुआ है। हर पेमेंट के लिए यूजर को पिन दर्ज नहीं करना पड़ता है। 

Advertisement

कैसे करें यूपीआई लाइट का इस्तेमाल?

दरअसल, यूपीआई लाइट के फोन ऐप पेमेंट है जिसका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं। यूपीआई लाइट ऐप को आप अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। Pay Now ऑप्शन को चुनने के बाद आप UPI Lite पर क्लिक करके QR कोड या फोन नंबर के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें- बिना इंटरनेट के ऐसे कर सकेंगे यूपीआई पेमेंट

यूपीआई लाइट के फायदे

  1. यूपीआई लाइट से पेमेंट के लिए पिन की जरूरत नहीं है।
  2. आप इसकी मदद से 5000 रुपये तक डेली पेमेंट कर पाएंगे।
  3. रियल-टाइम ट्रैकिंग फीचर के कारण हर लेनदेन का रिकॉर्ड होता है।
  4. ये ऐप NPCI और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के तहत काम करता है।
  5. प्रति लेनदेन की सीमा 1000 रुपये तक है।

यूपीआई लाइट के नुकसान

  1. यूपीआई लाइट वॉलेट में एक बार में ज्यादा से ज्यादा 5000 रुपये ही रख सकते हैं।
  2. एक बार में आप सिर्फ 1000 रुपये तक का लेनदेन कर सकते हैं।
  3. यूपीआई लाइट से पेमेंट की जा सकती है, आप रिसीव नहीं कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- UPI को लेकर RBI का बड़ा फैसला! बढ़ा दी एक बार की लेनदेन लिमिट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो