UPI Payment: नवंबर में 2 दिन इस बैंक के ग्राहक नहीं कर पाएंगे पेमेंट
UPI Payment: एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, नवंबर में दो दिन बैंक के ग्राहक यूपीआई सर्विस का यूज नहीं कर पाएंगे। जानकारी के अनुसार बैंक के सिस्टम में मेंटेनेंस के चलते लोगों को ये असुविधा होगी।
इस बारे में एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर जानकारी दी गई है। इसके अलावा लोगों के रजिस्टर्ड मेल और मोबाइल नंबर पर भी सूचना दी जा रही है। इसका असर बैंक के करोड़ों ग्राहकों पर पड़ेगा।
इन दो दिन 5 घंटे पेमेंट नहीं होगी
5 नवंबर को 12.00 am से लेकर 02.00 am तक 2 घंटे के लिए और फिर 23 नवंबर को 12.00 am से लेकर 03.00 am तक 3 घंटे के लिए बैंक की यूपीआई सेवाएं प्रभावित रहेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान एचडीएफसी बैंक मोबाइल ऐप, मोबिक्विक, पेटीएम, फोनपे, गूगल पे जैसे यूपीआई के जरिए न एचडीएफसी बैंक के ग्राहक न तो पैसे भेज पाएंगे और न ही प्राप्त कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें: SBI समेत इन बैंकों के क्रेडिट कार्ड के लिए हुए खास अपडेट, RBI ने पेश किया नया फ्रेमवर्क
सेविंग्स अकाउंट के साथ-साथ रुपे कार्ड भी होगा बाधित
इन दो दिन एचडीएफसी बैंक के करेंट और सेविंग्स अकाउंट के साथ-साथ रुपे कार्ड पर भी किसी तरह के फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल यूपीआई लेन-देन नहीं होगा। जानकारी के अनुसार हर साल यूपीआई से ट्रांजैक्शन बढ़ाता जा रहा है। आंकड़ों पर गौर करें तो अक्टूबर 2024 में डेली एवरेज ट्रांजैक्शन की 53 करोड़ 50 लाख था जबकि रोजाना औसतन 75801 करोड़ रुपए की राशि यूपीआई से ट्रांसफर की गई थी।
2016 में शुरू हुआ था UPI पेमेंट
बता दें 2016 में सरकार ने यूपीआई पेमेंट सेवा शुरू की थी। बताया जा रहा है कि चालू होने के बाद अक्टूबर 2024 में सबसे ज्यादा यूपीआई ट्रांजैक्शन हुई है। आंकड़ों देखें तो अक्टूबर 2024 में देश में 23.5 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 16.58 अरब लेन-देन हुए।
ये भी पढ़ें: YEIDA Built-Up Housing Scheme: 1200 फ्लैट्स के लिए कैसे करें आवेदन? जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके