whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Vishal Mega Mart के शेयर मिले या नहीं? चंद क्लिक में चल जाएगा पता

Vishal Mega Mart Share Allotment: विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड के आईपीओ को अच्छा रिस्पांस मिला है। अब जब आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो गया है तो सबकी नज़रें शेयरों के अलॉटमेंट पर टिकी हुई हैं।
04:31 PM Dec 14, 2024 IST | News24 हिंदी
vishal mega mart के शेयर मिले या नहीं  चंद क्लिक में चल जाएगा पता

Vishal Mega Mart Limited IPO: विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड के आईपीओ (Vishal Mega Mart Limited IPO) पर दांव लगाने वालों को अब शेयर अलॉटमेंट को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। वह जानना चाहते हैं कि क्या उन्हें शेयर मिले? कंपनी के आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का कल 13 दिसंबर को आखिरी दिन था। तीसरे दिन यह 27.28 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। बता दें कि इस आईपीओ का प्राइस बैंड 74-78 रुपए प्रति शेयर था।

Advertisement

ऐसा रहा IPO का प्रदर्शन

विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ पर आपका दांव सफल हुआ या नहीं, इसका पता आप बेहद आसानी से लगा सकते हैं। हालांकि, इसके बारे में बताने से पहले आईपीओ के प्रदर्शन पर एक नज़र डाल लेते हैं। आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 80.75 सब्सक्राइब हुआ। नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 14.25 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से को 2.31 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

यह भी पढ़ें - फिल्मों के अलावा Allu Arjun का 7 कंपनियों में पैसा, जानें कितनी दौलत है Pushpa के पास?

Advertisement

इतने पर लिस्टिंग संभव

विशाल मेगा मार्ट लिमिटेड का आईपीओ 11 दिसंबर को ओपन हुआ और 13 दिसंबर इसमें बोली लगाने का आखिरी दिन था। कंपनी का लक्ष्य इस इश्यू के जरिए 8000 करोड़ रुपए जुटाना है। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 14 दिसंबर यानी आज संभव है। यदि ऐसा नहीं होता तो 16 दिसंबर इसका पता चल जाएगा। विशाल मेगा मार्ट के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 17 रुपए चल रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 95 रुपए के आसपास हो सकती है।

Advertisement

ऐसे चेक करें शेयरों का अलॉटमेंट:

रजिस्ट्रार की वेबसाइट

  • KfinTechnologies Ltd की वेबसाइट https://www.kfintech.com पर जाएं।
  • प्रोडक्ट सेक्शन पर जाएं।
  • इन्वेस्टर मेनू में दिए ‘IPO अलॉटमेंट’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • 5 विकल्पों में से चुनें और किसी भी लिंक पर क्लिक करें।
  • IPO नाम वाले ड्रॉप-डाउन मेनू में, विशाल मेगा मार्ट चुनें।
  • अपनी डिटेल देखने के लिए, एप्लिकेशन नंबर, PAN या डीमैट खाता नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद, कैप्चा कोड दर्ज करके “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।

BSE वेबसाइट

  • BSE की वेबसाइट https://www.bseindia.com पर जाएं।
  • पब्लिक इशू टैब पर क्लिक करें।
  • चेक स्टेटस पर क्लिक करें या सीधे BSE IPO अलॉटमेंट स्टेटस पेज पर जाएं: https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx
  • इक्विटी चुनें।
  • IPO नाम वाले मेनू से विशाल मेगा मार्ट चुनें।
  • PAN या एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें।
  • डिटेल देखने के लिए सबमिट टैब पर क्लिक करें।

निवेशक अपना पैन और बैंक खाता डिटेल इनपुट करके NSE वेबसाइट पर भी अपने शेयर अलॉटमेंट का स्टेटस देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें पहले अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो