Vodafone-Idea FPO : आज से खुल गया इश्यू, जानें- निवेश करना फायदे का सौदा होगा या घाटे का?
Vodafone-Idea FPO : नकदी के संकट से जूझ रही Vodafone-Idea कंपनी FPO के जरिए 18 हजार करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी का FPO आज से खुल गया है और निवेशक इसके शेयर खरीद सकते हैं। शेयरों का अलॉटमेंट 23 अप्रैल को होगा। जिन्हें शेयर नहीं मिलेंगे उनकी रकम अकाउंट में 24 अप्रैल को वापस कर दी जाएगी। शेयरों की लिस्टिंग 25 अप्रैल को होगी। कंपनी ने एक शेयर का प्राइस बैंड 10 से 11 रुपये रखा है और एक लॉट में 1298 शेयर हैं। इस कंपनी में सरकार की 32 फिसदी हिस्सेदारी है। अब बात आती है कि Vodafone-Idea के FPO में रकम इन्वेस्ट करनी चाहिए या नहीं।
एंकर निवेशकों ने दिखाई रुचि
Vodafone-Idea के FPO में एंकर निवेशकों ने काफी रुचि दिखाई। कंपनी ने एंकर निवेशकों के लिए 5,400 करोड़ रुपये के 491 शेयरों की पेशकश की थी। इसके लिए 16 अप्रैल को बोली लगाई गई थी। उसी दिन एंकर निवेशकों का पूरा हिस्सा सबस्क्राइब हो गया। इसमें 74 एंकर निवेशकों ने पैसे लगाए हैं। जिन एंकर इन्वेस्टर्स ने पैसे लगाए हैं उनमें अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, मॉर्गन स्टेनली इन्वेस्टमेंट फंड्स, जीक्यूजी पार्टनर्स आदि शामिल हैं।
कर्ज में है कंपनी
- अप्रैल-दिसंबर 2023 में कंपनी को 23,564 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
- दिसंबर 2023 के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी पर 2.15 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है।
- कंपनी पर स्पेक्ट्रम का 58,254 करोड़ रुपये बकाया है।
कंपनी यहां लगाएगी FPO से मिली रकम
- 12,750 करोड़ रुपये नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करने में खर्च होंगे। इसके लिए कंपनी इक्विपमेंट्स खरीदेगी। 4G और नए 5G साइट्स बनाएगी।
- 2,175 करोड़ स्पेक्ट्रम के बकाए को चुकाने में खर्च होंगे।
निवेश न करने का कारण
- कंपनी अभी नकदी संकट से जूझ रही है। कंपनी FPO से मिली रकम का एक हिस्सा अपने कर्ज को कम करने में खर्च करेगी।
- कंपनी को इस समय जियो और एयरटेल से कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है। ऐसे में कंपनी को मार्केट में बने रहने के लिए कड़ा संघर्ष करना होगा।
- कंपनी के यूजर्स लगातार कम हो रहे हैं। नए यूजर्स भी दूसरी कंपनियों के मुकाबले कम बन रहे हैं।
निवेश करने का कारण
- अगर FPO पूरा सबस्क्राइब हो जाता है तो कंपनी को इससे राहत मिलेगी और अपना विस्तार करेगी। इससे कंपनी की ग्रोथ बढ़ने की संभावना है।
- चुनाव के बाद कंपनी अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी कर सकती है। इससे कंपनी का कैश फ्लो सुधरेगा और वित्तीय स्थिति कुछ सुधरेगी।
- कंपनी ने बीते एक साल में दो गुने से ज्यादा रिटर्न दिया है। ऐसे में इसमें लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करना फायदेमंद हो सकता है।
यह भी पढ़ें : शेयर मार्केट की ये 5 टिप्स कर देंगी मालामाल, आज ही शुरू कर दें इन पर अमल करना
यह है कंपनी के शेयरों की स्थिति
गुरुवार को सुबह वोडाफोन-आइडिया का शेयर 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ 13.10 रुपये पर खुला। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में उतार-चढ़ाव रहा है। हालांकि अगर एक साल के आंकड़े की बात करें तो कंपनी ने 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। यानी एक साल में ही निवेशकों की रकम दोगुनी हो गई है।
Disclaimer : शेयर मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए इसमें निवेश करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें।