होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Gold Silver Price Today: पिछले 7 दिनों में कब गिरा और बढ़ा सोने-चांदी का दाम? जानिए

Weekly Gold and Silver Price in India: 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक सोने और चांदी की कीमत में कब-कब गिरावट और बढ़ोतरी देखने को मिली है? आइए विस्तार से जानते हैं।
04:50 PM Oct 05, 2024 IST | Simran Singh
सोने और चांदी की कीमत
Advertisement

Weekly Gold and Silver Price in India: भारतीय लोगों के बीच सोने से बने आभूषणों को काफी पसंद किया जाता है। वहीं, जब त्योहार की शुरुआत हो जाती है तो कई लोगों की शॉपिंग लिस्ट में सोने-चांदी के आभूषण लिस्ट में एड हो जाते हैं। सितंबर के महीने से ही खास दिन और त्योहारों की शुरुआत हो गई। हालांकि, सितंबर के आखिरी दिनों तक सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन अक्टूबर के पहले सप्ताह गोल्ड-सिल्वर रेट में बढ़ोतरी देखने को मिली।

Advertisement

कैसा रहा पूरा सप्ताह?

बात करें अक्टूबर के पहले सप्ताह की तो सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है। अक्टूबर के पहले दिन के बाद लगातार सोने और चांदी के रेट बढ़ते ही जा रहे हैं। अक्टूबर के पहले सप्ताह 30 सितंबर और 1 अक्टूबर के दिन सोने-चांदी के रेट कम रहे, लेकिन इसके बाद से सोने-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी होती दिखी गई। आइए 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक सोने और चांदी की कीमत कितनी रही है? जान लेते हैं।

पिछले 7 दिनों में कितनी रही सोने की कीमत?

तारीख22 कैरेट सोने की कीमत24 कैरेट सोने की कीमत
28 सितंबर 20247095077400
29 सितंबर 20247095077400
30 सितंबर 20247080077240
1 अक्टूबर 20247050076910
2अक्टूबर 20247100077450
3 अक्टूबर 20247110077560
4 अक्टूबर 20247120077670

महानगरों में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत

  1. दिल्ली में 22 कैरेट सोने के रेट 71350 रुपये और 24 कैरेट सोने के रेट 77820 रुपये है।
  2. मुंबई में 22 कैरेट सोने के रेट 71200 रुपये और 24 कैरेट सोने के रेट 77670 रुपये है।
  3. कोलकाता में 22 कैरेट सोने के रेट 71200 रुपये और 24 कैरेट के रेट 77670 रुपये है।
  4. चेन्नई में 22 कैरेट सोने के रेट 71200 रुपये और 24 कैरेट सोने के रेट 77670 रुपये है।

ये भी पढ़ें- ये 3 सरकारी बैंक दे रहे हैं Fixed Deposit पर तगड़ा ब्याज

दूसरे शहरों में सोने के रेट

शहर22K Gold Rate24K Gold Price
बैंगलोर7120077670
हैदराबाद7120077670
केरल7120077670
पुणे7120077670
वडोदरा7125077720
अहमदाबाद7125077720
जयपुर7135077820
लखनऊ7135077820
पटना7125077720
चंडीगढ़7135077820
गुरुग्राम7135077820
नोएडा7135077820
गाजियाबाद7135077820

पिछले 7 दिनों में कितनी रही चांदी की कीमत?

तारीखचांदी की कीमत (प्रति किलोग्राम)
28 सितंबर 202495000 रुपये
29 सितंबर 202495000 रुपये
30 सितंबर 202495000 रुपये
1 अक्टूबर 202495000 रुपये
2 अक्टूबर 202495000 रुपये
3 अक्टूबर 202495000 रुपये
4 अक्टूबर 202495000 रुपये

Gold Silver Price Today: 5 October 2024 in India

दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में चांदी की कीमत 97,000 रुपये प्रति किलोग्राम है। चेन्नई में चांदी की कीमत 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम है। आइए दूसरे शहरों में चांदी के रेट क्या हैं? जान लेते हैं।

Advertisement

शहरचांदी की कीमत
बैंगलोर92000 रुपये
हैदराबाद103000 रुपये
केरल103000 रुपये
पुणे97000 रुपये
वडोदरा97000 रुपये
अहमदाबाद97000 रुपये
जयपुर97000 रुपये
लखनऊ97000 रुपये
पटना97000 रुपये
चंडीगढ़97000 रुपये
गुरुग्राम97000 रुपये
नोएडा97000 रुपये
गाजियाबाद97000 रुपये

ये भी पढ़ें- UPI के इस मोड को ऑन करने से करें “तौबा-तौबा”, वरना

Open in App
Advertisement
Tags :
Business NewsGold RateGold Silver Price TodaySilver Price
Advertisement
Advertisement