होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

IND vs AUS: 'टीम में कोई स्वार्थी नहीं,' सिडनी टेस्ट से रोहित के बाहर होने पर बुमराह का बड़ा बयान

India vs Australia: रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से खुद बाहर होकर सभी को चौंका दिया। उनकी तारीफ करते हुए कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा कि टीम में कोई स्वार्थी नहीं है।
06:31 AM Jan 03, 2025 IST | Mohan Kumar
Rohit Sharma Jasprit Bumrah
Advertisement

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के शुरू होने से पहले सभी चौंक गए, जब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर रोहित शर्मा नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह भारत के लिए टॉस के लिए उतरे। उन्होंने टॉस जीता और फ्रेश दिख रही एससीजी पिच पर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित के इस फैसले ने सभी के मन में कई सवाल पैदा किए। बुमराह ने बताया कि रोहित ने खुद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट से बाहर होने का फैसला किया है।

Advertisement

बुमराह ने की रोहित की तारीफ

दुनिया के नंबर वन गेंदबाज ने फैंस को यह भी याद दिलाया कि रोहित का निस्वार्थ फैसला भारतीय खेमे में एकता का प्रमाण है, जिस पर एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार के बाद कई रिपोर्ट्स द्वारा सवाल उठाए गए थे। बुमराह ने कहा, 'हमारे कप्तान ने मैच से खुद हटने का फैसला किया है। टीम में कोई स्वार्थी नहीं है। उनका यह फैसला हमारी टीम की एकजुटता को दर्शाता है।'


यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से क्यों हुई रोहित शर्मा की छुट्टी? जसप्रीत बुमराह कर रहे कप्तानी

रोहित की जगह गिल को मौका

सिडनी टेस्ट के लिए रोहित की जगह शुभमन गिल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। पिछले मैच से बाहर किए गए दाएं हाथ के बल्लेबाज तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, जबकि केएल राहुल फिर से यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने उतरे। मैच के लिए भारत को बॉलिंग यूनिट में एक और बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा। तेज गेंदबाज आकाश दीप पीठ की चोट के कारण सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया, जो सीरीज का अपना पहला मैच खेले रहे हैं।

Advertisement

उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे- बुमराह

बुमराह ने आगे कहा, 'हमने इस सीरीज में वाकई बहुत अच्छी क्रिकेट खेली है। पिछला मैच काफी रोमांचक रहा। उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। ऐसा लग रहा है कि पिच पर थोड़ी घास है। पिच पर बहुत ज्यादा दिक्कतें नहीं हैं। जाहिर है कि नई गेंद के साथ चुनौती होगी, लेकिन अगर आप आगे बढ़ते हैं तो यह हमेशा बैटिंग के लिए अच्छी पिच होती है।'

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित के बाद टेस्ट में कौन बनेगा परमानेंट कप्तान? इन 3 में से एक नाम पर लगेगी मुहर!

 

Open in App
Advertisement
Tags :
Ind Vs Ausindia vs australiaJasprit BumrahRohit Sharma
Advertisement
Advertisement