क्या होता है UAN? खाते में जमा रकम को कैसे देख सकते हैं, समझिए पूरा प्रोसेस
UAN: यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) नंबर हर उस कर्मचारी के पास होता है जिसका PF अकाउंट बना बनाया जाता है। कर्मचारी चाहें कितनी कंपनियों में नौकरी करे, लेकिन उसका 12 अंकों वाला ये UAN एक ही रहता है। इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाता है। इसका उपयोग कर्मचारी के EPF (Employee Provident Fund) खाते से जुड़ी सभी जानकारी को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए लॉन्च किया गया था। जानिए इस अकाउंट को इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।
क्या होता है UAN?
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के जरिए जारी किया जाता है। 12 अंकों के इस UAN के जरिए PF खातों को मैनेज किया जाता है। इस नंबर का संबंध भारत सरकार के तहत रोजगार और श्रम मंत्रालय से है। इसके तहत कर्मचारी अपने जीवनकाल में जितनी भी कंपनियां बदलता है, इस दौरान जितना उसका फंड (PF) होता है वह इसी में जुड़ता जाता है। इसके जरिए समय समय पर अपनी जमा राशि को देख सकते हैं, साथ ही निकाल भी सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Public Holidays: 12, 13 और 15 नवंबर को यहां रहेगी सरकारी छुट्टी, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
UAN का इस्तेमाल कैसे करें?
अपने पीएफ से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए होती है तो उसके लिए UAN की जरूरत पड़ती है। सबसे पहले कर्मचारी को ऑफिशियल EPFO वेबसाइट पर जाएं, उसके बाद सर्विस का एक ऑप्शन दिया गया होगा जिसपर क्लिक करने से कर्मचारियों के लिए नाम से एक ऑप्शन दिखेगा। इसपर क्लिक करने के बाद सदस्य यूएएन/ऑनलाइन सेवा का चयन करना होगा, उसके बाद कर्मचारी को मेंबर पोर्टल फिर से खुलकर सामने आ जाएगा।
EPF से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे लाइव सैशन में जुड़े और अपने सवालों के जवाब पाएँ !
अपडेट पाने और जुड़े रहने के लिए हमें फॉलो करें।@LabourMinistry @mansukhmandviya @ShobhaBJP @PIB_India #LiveSession #HumHainNaa #EPFOwithYou #EPFO #EPS #AskEPFO pic.twitter.com/upbk6upxst— EPFO (@socialepfo) November 7, 2024
इसके बाद फिर कर्मचारी को सदस्य पोर्टल होम पेज पर इंपोर्टेंट लिंक पर जाना होगा। इसके बाद अपना अपना यूएएन डालें, जिसके साथ में कर्मचारी को मोबाइल नंबर और कैप्चा भी डालना होगा। इसके बाद मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसको भर दें। इसके बाद कर्मचारी को अपना पूरा नाम, जन्मतिथि और पैन, आधार या सदस्य आईडी की जानकारी भरनी होगी। इसके बाद माय यूएएन दिखाई देगी जिसपर क्लिक करने से आपका अकाउंट खुलकर सामने आ जाएगा।
ये भी पढ़ें: Electricity Bill Reduce Tips: बिजली बिल बढ़ाती है आपकी ये गलत आदत, जानकर खुद कहेंगे- “अरे बाप रे ऐसा भी होता है”