होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

भारत के सबसे अमीर होम्‍योपैथी डॉक्टर का क्या है नाम? बूझो तो जानें

Indias richest Homeopathy Doctor: हैदराबाद में मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद जुपल्ली रामेश्वर राव ने अपनी होम्‍योपैथी क्लीनिक खोली और लोगों का इलाज करने लगे। हालांकि, इसके बाद उन्होंने एक ऐसा दांव चला कि उनकी लाइफ 360 डिग्री पर टर्न हो गई।
03:50 PM Dec 01, 2024 IST | News24 हिंदी
Advertisement

Indias richest Homeopathy Doctor: यदि आपसे पूछा जाए कि देश का सबसे अमीर होम्‍योपैथी (Homeopathy) डॉक्टर कौन है , तो क्या आप इसका सही जवाब दे पाएंगे? शायद नहीं। अधिकांश लोगों के पास इसका उत्तर नहीं होगा। चलिए हम इस मामले में आपकी मदद कर देते हैं। माय होम ग्रुप (My Home Group) के चेयरमैन और रियल स्टेट टायकून जुपल्ली रामेश्वर राव (Jupally Rameswar Rao) देश के सबसे अमीर होम्‍योपैथी डॉक्टर हैं। इस सवाल का जवाब मिलने के बाद आपके मन में एक और सवाल उठ रहा होगा कि बिजनेसमैन और डॉक्टर? तो चलिए इसके पीछे की कहानी भी आपको बता देते हैं।

Advertisement

एक दांव ने पलटी किस्मत

तेलंगाना में जन्मे जुपल्ली रामेश्वर राव बिजनेस की दुनिया में बड़ा नाम बनने से पहले अपनी होम्योपैथी क्लीनिक चलाते थे। 1974 में पढ़ाई के लिए वह हैदराबाद आए और यहां से होम्योपैथी की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद में ही अपना क्लीनिक शुरू कर दिया। तमाम आर्थिक परेशानियों का सामना कर चुके रामेश्वर राव बतौर होम्योपैथी डॉक्टर खुश थे। उनकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो रही थी, लेकिन वह कुछ बड़ा करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने रियल एस्टेट पर दांव चला। हालांकि, उन्हें इस फील्ड का कोई अनुभव नहीं था और ऐसे में असफल होने की आशंका भी अधिक थी।

जुपल्ली रामेश्वर राव

3 गुना प्रॉफिट कमाया

1980 के दौर में हैदराबाद का रियल एस्टेट बिजनेस उछाल पर था। जुपल्ली रामेश्वर राव ने जोखिम उठाते हुए 50 हजार रुपए की कीमत पर एक प्लॉट खरीदा। इस प्लॉट पर उन्होंने बिल्डिंग खड़ी की और फ्लैट बनाकर बेचे। इस तरह उन्होंने लागत से तीन गुना प्रॉफिट कमाया। रामेश्वर राव को अब तक यह अहसास हो गया था कि रियल एस्टेट ही उनके सपने पूरे करने के सीढ़ी है। लिहाजा, उन्होंने क्लीनिक बंद करके अपना पूरा समय रियल एस्टेट में लगा दिया। 1981 में उन्होंने माई होम कंस्ट्रक्शन के नाम से रियल एस्टेट कंपनी की शुरुआत की। इस कंपनी के बैनर तले उन्होंने रेजिडेंशियल और कमर्शियल बिल्डिंग बनाईं।

Advertisement

आज है दौलत का पहाड़

रियल एस्टेट में सफलता के झंडे गाड़ने के बाद उन्होंने सीमेंट सेक्टर में कदम रखा और अप्रैल 1987 में 'महा सीमेंट' नामक कंपनी की स्थापना की। महा सीमेंट आज के समय में दक्षिण भारत का एक प्रमुख सीमेंट ब्रांड है। एक छोटी सी क्लीनिक के होम्योपैथी डॉक्टर जुपल्ली रामेश्वर राव आज एक बिजनेस टायकून हैं और उनके पास दौलत का पूरा पहाड़ है। एक रिपोर्ट के अनुसार, रामेश्वर राव की नेट वर्थ 1800 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

PM मोदी से की थी मुलाकात

जुपल्ली रामेश्वर राव अपने चार बेटों और बहुओं के साथ रहते हैं। पिछले महीने ही उन्होंने अपने बेटे जुपल्ली रामू राव के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। हैदराबाद का माय होम ग्रुप सीमेंट, रियल्ट एस्टेट और एनर्जी सेक्‍टर में मौजूद है। जुपल्ली रामेश्वर राव का बचपन अभावों में गुजरा था। उन्हें पढ़ने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जाना पड़ता था, क्योंकि परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और जुनून के बल पर तस्वीर को पलटकर रख दिया।

Open in App
Advertisement
Tags :
HomeopathyHomeopathy DoctorIndias richest Homeopathy DoctorJupally Rameswar RaoMy Home GroupPM Modi
Advertisement
Advertisement