दिल्ली-NCR के वो मार्केट जहां जाकर लगेगा कितने अमीर हैं आप! ज्वेलरी, वन पीस ड्रेस और बूट्स सब मिलेगा सस्ते में
Winter Shopping: अगर आप दिल्ली-NCR में हैं और विंटर शॉपिंग की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां के कुछ मशहूर बाजार आपके लिए एकदम बेहतरीन ऑप्शन हैं। ये मार्केट न सिर्फ सस्ते बल्कि स्टाइलिश ऑप्शंस के लिए भी फैमस हैं। फिर चाहे ज्वेलरी हो, ट्रेंडी वन-पीस ड्रेस, या विंटर बूट्स हो, यहां हर चीज आप खरीद सकते हैं। वो भी एकदम अपने बजट में। इन बाजारों में कम से कम बजट में खुलकर शॉपिंग कर सकते हैं।
ब्रह्मापुत्र मार्केट
नोएडा के ब्रह्मापुत्र मार्केट में 250 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक अच्छे वुलन कपड़े खरीदे जा सकते हैं। यह मार्केट बजट फ्रेंडली शॉपिंग के लिए काफी फैमस है। यहां आपको गर्म कपड़े, जैकेट्स, स्वेटर और विंटर शूज का बेहतरीन कलेक्शन मिल जाएगा। विंटर जैकेट्स की शुरुआती कीमत 400 से हो जाती है, जबकि ट्रेंडी बूट्स और शूज सिर्फ 300 में मिल जाते हैं। वुलन कैप्स, स्कार्फ और वन पीस ड्रेस की कीमत 150 से शुरू हो जाती है।
ये भी पढ़ें: Winter Shopping: असली-नकली सब मिलेगा! दिल्ली के इन 4 मार्केट से खरीदें बेस्ट कश्मीरी सूट
गैलेरिया मार्केट
गुरुग्राम का गैलेरिया मार्केट फैशन और लाइफस्टाइल शॉपिंग के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है। यहां आपको ब्रांडेड और लोकल स्टाइलिश आउटफिट्स, ज्वेलरी, और एक्सेसरीज का बेहतरीन कलेक्शन मिल जाएगा। यहां पर विंटर जैकेट्स और स्वेटर अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं। हालांकि बाकी मार्केट के मुकाबले ये मार्केट थोड़ा महंगा है। इसको मॉल की तरह डिजाइन किया गया है, साथ ही इस मार्केट को स्ट्रीट मार्केट भी कहा जाता है।
सरोजनी नगर मार्केट
दिल्ली का सरोजिनी नगर मार्केट ऐसा मार्केट है जहां पर अगर 500 रुपये लेकर जाते हैं तो उसी में आपको सब मिल सकता है। यहां आपको ट्रेंडी कपड़े, ज्वेलरी और विंटर बूट्स का शानदार कलेक्शन मिल जाएगा। इसके अलावा यहां से स्टाइलिश जैकेट्स और स्वेटर की 300 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं, बूट्स भी 250 से शुरू हो जाते हैं, ट्रेंडी ज्वेलरी की शुरुआती कीमत 50 रुपये होती है। यानी इस मार्केट में जाने के लिए आपकी जेब में केवल 500 रुपये होने चाहिए।
इसके अलावा दिल्ली में लाजपत नगर मार्केट भी सस्ती मार्केट की लिस्ट में आती है। हालांकि यहां पर ब्रांडेड और नॉन ब्रांडेड दोनों तरह के कपड़े खरीदे जा सकते हैं। यहां पर सर्दियों के लिए वन पीस की शुरुआती कीमत 100 रुपये मिल जाती है।
ये भी पढ़ें: Winter Shopping: वीकेंड पर दिल्ली के इन 4 बाजारों में सस्ती शॉपिंग! 200 रुपये में खरीदें कोरियन कपड़े