होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

ग्रेटर नोएडा में लॉन्च होगी 'सस्ते घर' की स्कीम! योजना के लिए यमुना अथॉरिटी ने दिए प्लॉट

Yamuna Authority: सरकार अफोर्डेबल प्राइज में कई हाउसिंग प्रोजेक्ट लेकर आती है। ज्यादातर स्कीमों को हर वर्ग के हिसाब से डिजाइन किया जाता है। ताकि सभी लोग अपने सपनों का आशियाना ले सकें।
01:56 PM Oct 22, 2024 IST | Shabnaz
Advertisement

Yamuna Authority: यीडा ने पहले ही कई हाउसिंग प्रोजेक्ट चला रहा है। अब प्रधिकरण ने एक बड़ी योजना के लिए प्लॉट आवंटित किए हैं। प्रधिकरण ने कुल 9 प्लॉट आवंटित किए हैं, जो ग्रेटर नोएडा में हैं। जानकारी के मुताबिक, यहां पर बिल्डर 15 प्रतिशत अफोर्डेबल श्रेणी के फ्लैट बनाएंगे। इन फ्लैटों को प्रधानमंत्री आवास योजना की तय दरों के हिसाब से दिया जाएगा। इस योजना में करीब 10 हजार से ज्यादा फ्लैट बनाए जाएंगे।

Advertisement

कई प्लॉट के लिए लगी बोली

यमुना प्राधिकरण ने ग्रुप हाउसिंग श्रेणी में 19 प्लॉटों निकाले थे। इसके लिए 30 अगस्त तक आवेदन मांगे गए। इसके लिए कई बिल्डरों ने आवेदन दिया। पिछले हफ्ते इन सभी प्लॉट के लिए बोली लगाई गईं। जिसमें से कुल 9 ही प्लॉट का ही आवंटन किया गया। इसमें एक सेक्टर 18 में केवल एक और सेक्टर 17 में भी एक ही प्लॉट के लिए बोली सफल रही। इसमें कुछ प्लॉट ऐसे भी थे जिनके लिए कोई आवेदन नहीं दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन प्लॉट की बिक्री से प्राधिकरण को 1033.65 करोड़ रुपये मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: नोएडा में 44 साल बाद भी नहीं हुई इन फ्लैटों की रजिस्ट्री! अब सैनिकों को छोड़ना पड़ेगा अपना घर?

बनाए जाएंगे 10 हजार फ्लैट

इन प्लॉट पर करीब 10 हजार तक फ्लैट बनाए जाएंगे। आम आदमी की कमाई को देखते हुए प्राधिकरण एक नया नियम बनाएगा, जिसमें 15 फीसद ऐसे फ्लैट होंगे जिनको अफोर्डेबल श्रेणी में रखा जाएगा। इनकी कीमत प्रधानमंत्री आवास योजना की दरों पर तय की जाएगी। यानी इसमें सभी वर्गो के लोग आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement

किन बिल्डरों को मिले प्लॉट?

प्राधिकरण की प्लॉट योजना में जिन बिल्डरों को प्लॉट दिए गए हैं, उनमें स्पेंडर लैंडबेस लि. सेक्टर 18, एल्डिको सोहना प्रोजेक्ट लि. सेक्टर 22 डी, अरिहंत बिल्डकान प्रा. लि. सेक्टर 22 डी, गौर संस प्रोमोटर्स प्रा. लि. सेक्टर 22 डी, पूर्वांचल प्रोजेक्ट्स प्रा. लि. सेक्टर 22 डी, अग्रवाल फूड ग्रेन सेक्टर 22 डी, एग्जोटिका हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्रो. प्रा. लि. सेक्टर 22 डी, एसजी एस्टेट प्रा. लि. सेक्टर 22 डी और वृंदा हाउसिंग प्रा. लि. सेक्टर 22 डी का नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme में 2000 सस्ते प्लाट, किसे और कैसे होंगे अलॉट? जान लें फुल प्रोसेस

Open in App
Advertisement
Tags :
Greater Noida NewsSarkari schemeYEIDA
Advertisement
Advertisement