Noida Airport के पास मिल रहे सस्ते फ्लैट! आखिरी तरीख से पहले कर लें बुकिंग
YEIDA Housing Scheme 2024: नोएडा का जेवर एयरपोर्ट इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। अलगे साल से इस एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू हो जाएंगी। इसी के पास यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने फ्लैट की स्कीम लॉन्च की है। अगर आप भी जेवर एयरपोर्ट के पास खुद का फ्लैट खरीदना चाहते हैं, वह भी किफायती दामों पर तो यीडा इसका एक सुनहरा मौका दे रहा है। फ्लैट खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए एक अनूठा अवसर प्रदान कर रहा है। ये फ्लैट बोली प्रक्रिया के जरिए दिए जाएंगे। इनकी कीमत 22 लाख रुपये से 45 लाख रुपये के बीच है।
23 लाख से 45 लाख रुपये का फ्लैट
YEIDA की इस स्कीम के तहत 1BHK और 2BHK फ्लैट निकाले गए हैं। जो सेक्टर 22D हैं, इसकी जेवर एयरपोर्ट से थोड़ी दूरी पर है। फ्लैट के साइज की बात करें तो 1BHK फ्लैट्स 29.76 वर्ग मीटर का होगा। वहीं, 1BHK चार मंजिल फ्लैट्स का 54.75 वर्ग मीटर रहेगा। इसके अलावा 2BHK 16-मंजिल फ्लैट्स का 99.86 वर्ग मीटर का होगा। हालांकि ज्यादातर फ्लैट पहले ही आवंटित किए जा चुके हैं। इसमें अभी कुल 1239 फ्लैट ही बचे हैं। फ्लैटों की कीमत फ्लैट के आकार के हिसाब से रखी गई है। जो 23.37 लाख रुपये से 45.90 लाख रुपये के बीच तय की गई है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली वाले उठाएंगे श्रीनगर की बर्फबारी का लुत्फ! नए साल पर भारतीय रेलवे देने जा रहा तोहफा
पहले आओ पहले पाओ
आपको बता दें कि YEIDA ने 19 सितंबर से फ्लैटों के लिए आवेदन शुरू किए थे। जो भी इच्छुक लोग हैं उनके पास आवेदन का 31 मार्च 2025 तक का समय है। फ्लैटों का आवंटन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा। इसके लिए जिसका आवेदन पहले मिलेगा उसको फ्लैट मिलने के चांस भी ज्यादा हैं। इसके अलावा आवेदन की भी कुछ शर्तें रखी गई हैं। फ्लैट की बुकिंग के लिए फ्लैट की कुल कीमत का केवल 10 फीसदी रकम जमा करनी होगी।
कैसे करें आवेदन?
जो भी लोग इस स्कीम में आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए 600 शुल्क देना होगा, जोकि वापस नहीं किया जाएगा। इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए सबसे जरूरी आपका भारतीय नागरिक होना जरूरी है। जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। इसके अलावा इस बात का ध्यान रहे कि इसमें वह लोग आवेदन नहीं कर सकते जिनके पास पहले से यीडा से कोई फ्लैट या प्लॉट नहीं खरीदा हो।
ये भी पढ़ें: Noida Airport के पास आज ही खरीदें जमीन, 5 साल में दाम डबल, यीडा की स्कीमें देखें