खुशखबरी! जेवर एयरपोर्ट के पास YEIDA लॉन्च करेगा सस्ते प्लॉट की नई योजना
YEIDA Plot Scheme 2025: यमुना एक्सप्रेस औद्योगिक विकास प्राधिकरण अक्सर अपनी सस्ती स्कीम के लिए काफी चर्चा में रहता है। पिछले साल दिसंबर में यीडा ने नोएडा सेक्टर 24 ए में 451 प्लॉट की इस स्कीम निकाली थी, जिसमें लाखों लोगों ने आवेदन दिया था। जमीन खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए नए साल पर नई स्कीम के साथ यीडा एक बार फिर से तैयार है। 2024-25 के लिए सेक्टर 18 में अपनी तीसरी आवासीय प्लॉट योजना शुरू करने वाला है, जिसके लिए RERA के जरिए रजिस्ट्रेशन होगा।
YEIDA की तीसरी प्लॉट योजना
2024 में यमुना एक्सप्रेस औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने दो बड़ी प्लॉट स्कीम लॉन्च की। जुलाई में 363 प्लॉट की योजना में 2 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किए थे। इसके बाद नवंबर में यीडा 451 प्लॉट की योजना लेकर आया। जिसमें एक लाख से ज्यादा लोगों ने दिलचस्पी दिखाई। इस योजना के तहत प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया ड्रॉ के जरिए की गई। जिसका आयोजन 27 दिसंबर 2024 को किया गया। इसी कड़ी में यीडा फिर से नई योजना लाने की तैयारी में है।
ये भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme: क्या होता है सस्ते प्लॉट के ड्रॉ का तरीका? यहां समझिए पूरा प्रोसेस
सेक्टर 18 में होंगे प्लॉट
प्राधिकरण नई प्लॉट जेवर एयरपोर्ट के पास लॉन्च करने वाला है। सेक्टर 18 की ये जमीनें पहले कानूनी विवादों में फंसी थी, जिसको अब सुलझा लिया गया है। आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण ने 2009 में सेक्टर 18 और सेक्टर 20 में प्लॉट की योजना शुरू की थी। जिसको कानूनी मामलों के चलते रोकना पड़ा था। हालांकि अब जमीन पर प्राधिकरण को कब्जा मिल गया है। अब इन प्लॉट को लोगों के लिए लाने की योजना बनाई जा रही है।
रिपोर्ट्स ते मुताबिक, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आवास योजनाओं से बचे हुए फ्लैट, प्लॉट और दुकानों को भी बेचने की योजना बना रहा है। इसके अलावा जो लोग अपनी प्रोपर्टी का भुगतान नहीं कर पाए या अन्य मुद्दों के चलते रद्द की गई प्रोपर्टी को भी आने वाली योजनाओं में शामिल किया जाएगा। इसके लिए RERA के जरिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme 2024: फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका! सस्ते प्लॉट वाली स्कीम में आज ही करें आवेदन