YEIDA Plot Scheme: क्या होता है सस्ते प्लॉट के ड्रॉ का तरीका? यहां समझिए पूरा प्रोसेस
YEIDA Plot Scheme 2024: यीडा ने नोएडा सेक्टर 24 ए में किफायती कीमत पर प्लॉट वाली स्कीम निकाली। जिसमें लाखों लोगों ने आवेदन किया। 451 प्लॉट की इस स्कीम में करीब 1 लाख से ज्यादा आवेदन भरे गए हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2024 थी। आवेदन के आंकड़ों से पता चलता है कि लोगों ने सबसे ज्यादा दिलचस्पी 200 वर्गमीटर वाले प्लॉट में दिखाई है। अब इन प्लॉट के लिए 27 दिसंबर को ड्रॉ का आयोजन किया जाएगा, इस ड्रॉ में पता चलेगा कि किस को कौन सा प्लॉट मिला है। जानिए ड्रॉ की प्रक्रिया क्या होती है?
27 दिसंबर को ड्रॉ का आयोजन
YEIDA की 451 प्लॉट वाली योजना अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गई है। अब आवेदकों को प्लॉट का आवंटन किया जाएगा। जिसकी तारीख नजदीक आती जा रही है। प्राधिकरण ने प्लॉट आवंटन को लेकर एक सर्कुलर दिया है। इसमें ड्रॉ से जुड़ी तमाम पूरी जानकारी दे दी गई है। यीडा ने बताया कि आवासीय भूखण्ड योजना RPS08(A)/2024 के लिए पर्चियां 27 दिसंबर को निकाली जाएंगी।
ये भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme 2024: किसके हाथ आएंगे सस्ते प्लॉट? e-Auction और ड्रॉ पर सबकी नजरें
यीडा के मुताबिक, 27 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे ड्रॉ की शुरूआत हो जाएगी। जिसका आयोजन India Expo Center & Mart में होना है। प्राधिकरण के अधिकारियों की मौजूदगी में प्लॉट दिए जाएंगे। इसके अलावा 21 दिसंबर को भी यीडा एक क्वालिफाइड लिस्ट जारी करने वाला है। इसमें आवेदकों के नाम शामिल होंगे। ड्रॉ के पूरे प्रोग्राम की फोटोग्राफी, विडियोग्राफी कराई जाएगी। जिसके लिए लाइव स्ट्रीम का इंतजाम भी किया गया है।
कैसे होता है ड्रॉ का आयोजन?
पिछली बार यीडा की प्लॉट स्कीम के लिए 10 अक्टूबर 2024 को ड्रॉ का आयोजन किया गया था। ड्रॉ के दौरान दो शीशे के बॉक्स रखे गए थे, इन बॉक्स में लाभार्थियों के नाम की पर्चियां भरी हुई थीं। इन पर्चियों को एक एक करके निकाला गया। जिनका नाम आता गया उनको उनके प्लॉट दे दिए गए। इस प्रक्रिया में मदद करने के लिए बॉक्स के दोनों तरफ बच्चे खड़े थे। उस दौरान केवल 1877 आवेदकों को साइट पर जाने की इजाजत मिली थी, बाकियों ने लाइव स्ट्रीम देखा था। अधिकारियों ने उस दौरान कहा था कि जिन लोगों को इस बार प्लॉट नहीं दिए गए हैं उसके लिए एक नई स्कीम निकाली जाएगी।
ये भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme 2024: नोएडा वासी याद कर लें दिसंबर की ये तारीख! अब सस्ते प्लॉट के लिए निकलेगा ड्रॉ