होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

YEIDA Plot Scheme 2024: अपना आशियाना बनाने का खास मौका, कम कीमत पर खरीदें बड़ा प्लॉट!

YEIDA Plot Scheme 2024: दिवाली के खास मौके पर YEIDA ने घर बनाने के लिए प्लॉट निकालने का ऐलान किया। इस योजना के लिए अब आवेदन खोल दिए गए हैं। योजना लाभ उठाने के लिए जल्दी अप्लाई करें।
09:56 AM Nov 03, 2024 IST | Shabnaz
Advertisement

YEIDA Plot Scheme 2024: जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास घर बनाने का एक सुनहरा मौका है। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Authority) आपका ये सपना पूरा करने जा रहा है। इसके लिए प्राधिकरण ने एक नई स्कीम लॉन्च की है। जिसमें एयरपोर्ट के पास सेक्टर-24 ए में करीब 451 प्लॉट निकाले गए हैं। इन प्लॉट को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन खोल दिए गए हैं।

Advertisement

451 आवासीय प्लॉट की योजना

यमुना प्राधिकरण फ्लैट और प्लॉट की कई स्कीम लेकर आता है। जिसमें लोगों को किफायती दामों में जमीन और फ्लैट दिए जाते हैं। एक बार फिर से प्राधिकरण नई स्कीम के साथ हाजिर है। सेक्टर-24 ए में 451 आवासीय प्लॉट की योजना लॉन्च की गई है। इसकी लोकेशन जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के पास है। ये एक अच्छी लोकेशन है जिसकी वजह से जिस वजह से इस स्कीम के सफल होने की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें: YEIDA Built-Up Housing Scheme: 1200 फ्लैट्स के लिए कैसे करें आवेदन? जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके

किस साइज के कितने प्लॉट?

YEIDA ने 451 प्लॉट की स्कीम लॉन्च की है। जिसमें सभी कई साइज के प्लॉट दिए जा रहे हैं। योजना के तहत 120 वर्ग मीटर के 100 प्लॉट, 162 वर्ग मीटर के 169 प्लॉट, 200 वर्ग मीटर के 172 प्लॉट, 250 वर्ग मीटर के 6 प्लॉट और 260 वर्ग मीटर के 4 प्लॉट निकाले गए हैं। इसके सात ही 79 प्लॉट किसानों के लिए रिजर्व किए गए हैं। प्लॉट खरीदने के लिए केवल एकमुश्त भुगतान किया जा सकता है। हालांकि किस्तों में पैसे जमा करने का भी ऑप्शन रहता है लेकिन पिछली योजनाओं में लाभार्थियों ने एकमुश्त भुगतान में ज्यादा रुचि दिखाई। जिसके बाद इस बार एकमुश्त भुगतान ही रखा गया है।

Advertisement

कितने में मिलेगा प्लॉट?

इस योजना में 120, 162, 200, 250 और 260 वर्ग मीटर के प्लॉट हैं। जिनकी क्रमश: SC/ ST के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 155400, 209790, 259000, 323750, 336700 है। वहीं, दूसरी कैटेगरी के लिए 310800, 419580, 518000, 647500, 673400 रजिस्ट्रेशन फीस रहेगी।

कैसे करें आवेदन?

जो लोग इस योजना में भाग लेना चाहते हैं वह प्राधिकरण की वेबसाइट पर जाएं। खुलते ही पहला ऑप्शन नई स्कीम का दिखाई देगा। यहां पर मांगी तमाम जानकारियां भर दें। इसके लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये रखा गया है। आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है। जिन लोगों के पास प्लॉट खरीदने के लिए पैसे नहीं होंगे उनके लिए प्राधिकरण ने चार बैंकों से समझौता किया है। ये 4 बैंक प्लॉट के लिए लोन देंगी। ध्यान रहे इस योजना के तहत 30 नवंबर तक ही आवेदन कर सकते हैं। वहीं, ड्रॉ निकालने का कार्यक्रम 27 दिसंबर को किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! जल्द शुरू होगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, इस दिन से शुरू होगा ट्रायल, पढ़ें पूरी अपडेट

 

Open in App
Advertisement
Tags :
Greater Noida NewsJewar AirportNoida Film CityYEIDA
Advertisement
Advertisement