whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Yeida Plot Scheme 2024: नोएडा के सेक्टर 18, 24 में सस्ते प्लॉट! यीडा की भूखंड योजना लीक

Yeida Plot Scheme 2024: नोएडा में अपना घर बनाने की सोच रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। दीवाली पर यीडा लेकर आने वाला है 821 भूखंड की आवासीय योजना। इस योजना के तहत छोटे और बड़े आकार के प्लॉट ले सकते हैं।
10:07 AM Oct 30, 2024 IST | Shabnaz
yeida plot scheme 2024  नोएडा के सेक्टर 18  24 में सस्ते प्लॉट  यीडा की भूखंड योजना लीक

Yeida Plot Scheme 2024: दिवाली को खास बनाने के लिए यमुना प्राधिकरण एक बार फिर से आवासीय भूखंड योजना लाने वाला है। इस योजना के तहत किफायती दामों में 821 प्लॉट दिए जाएंगे। ये सभी प्लॉट सेक्टर 18 और 24 में होंगे। प्राधिकरण ने योजना से जुड़ी जानकारी दी है, जिसमें बताया गया कि इसमें 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इस बार भी प्लॉट का आवंटन ड्रा से ही किया जाएगा।

Advertisement

821 प्लॉट की नई योजना

यीडा की इस योजना में 120 वर्गमीटर, 162 वर्गमीटर, 200 वर्गमीटर व 250 वर्गमीटर के 821 प्लॉट दिए जाएंगे। पिछली योजना की तरह ही इस बार भी ऑनलाइन आवेदन के अलावा कुल कीमत का भुगतान करने के लिए तीनों विकल्प दिए जाएंगे। चूंकि इस बार प्लॉट की संख्या में ज्यादा है इसके लिए उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जो एक मुश्त भुगतान करेंगे।

ये भी पढ़ें: DDA Flat Scheme 2024: दिवाली पर डीडीए लाया नया ऑफर! सस्ते घर के लिए आज ही करें आवेदन

Advertisement

कब तक कर सकते हैं आवेदन?

यीडा अधिकारियों का कहना है कि इसके पहले निकाली गई योजना काफी सफल हुई। इसकी सफलता और लोगों की रुचि को देखते हुए सेक्टर 18 के 9 ए व 9 बी ब्लॉक और सेक्टर 24 में प्लॉट देने का फैसला किया गया है। इसके लिए प्राधिकरण को रेरा पंजीकरण संख्या भी मिल चुकी है। इस योजना के तहत 30 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए भी ड्रा निकाला जाएगा, जिसकी तारीख 27 दिसंबर बताई जा रही है। वहीं, जिन लोगों को प्लॉट नहीं मिलेंगे उनका रजिस्ट्रेशन अमाउंट 29 दिसंबर तक वापस कर दिया जाएगा। 344 प्लॉट सेक्टर 24 में हैं और बाकी के सेक्टर 18 में दिए जाएंगे।

Advertisement

आपको बता दें कि इन प्लॉट का आवंटन भी जुलाई में होना था लेकिन सेक्टर 24 के प्लॉट को मंजूरी नहीं मिल सकी थी। यमुना प्राधिकरण ने जुलाई में 361 रेसिडेंशियल प्लॉट की स्कीम निकाली थी, जिसमें करीब दो लाख लोगों ने अप्लाई किया था।

Yeida Plot Scheme 2024

कैसे करें आवेदन? 

यीडा की इस योजना में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल साइट पर जाएं, वहां पर लेटेस्ट नोटिफिकेशन दिखेगा, जिसपर क्लिक करने पर उससे जुड़ी तमाम जानकारी खुलकर सामने आ जाएगी। इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए जो भी जानकारी मांगी जाए उसको सावधानीपूर्वक भर दें।

ये भी पढ़ें: Sasta Ghar Yojana: NCR में फ्लैट की कीमत में मिलेंगे ‘जड़ से मकान’! GDA ला रहा नई स्कीम

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो