Zayed Khan Networth: सुपरस्टार के फ्लॉप बेटे ने ऐसे कमाए 1500 करोड़, देखें जर्नी
Zayed Khan: क्या आपको एक्टर जायद खान याद हैं? वही, जिन्होंने फिल्म 'चुरा लिया है तुमने' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। नहीं याद आया? चलिए एक हिंट और देते हैं, जायद, अभिनेता-फिल्म निर्माता संजय खान के बेटे और फिरोज खान के भतीजे हैं। अब यदि आपको याद आ गया है, तो क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके पास आज कितनी दौलत होगी?
दौलत का पूरा पहाड़
जायद खान के फिल्मी करियर पर नजर डालने के बाद अधिकांश लोगों को यही लगेगा कि उनका बैंक बैलेंस ज्यादा नहीं होगा। लेकिन वह पूरे 1500 करोड़ रुपये की आसामी हैं। कहने का मतलब है कि उनकी नेटवर्थ 1500 करोड़ रुपये है। अब यह सवाल भी लाजमी हो जाता है कि फिल्मों में असफल रहने वाले जायद ने आखिर इतना बड़ा साम्राज्य खड़ा कैसे किया?
यह भी पढ़ें - फिल्मों के अलावा Allu Arjun का 7 कंपनियों में पैसा, जानें कितनी दौलत है Pushpa के पास?
ऐसा रहा फिल्मी करियर
जायद की फाइनेंशियल सक्सेस के बारे में विस्तार से जानने से पहले उनके फिल्मी करियर पर एक नजर डाल लेते हैं। जायद खान फिल्म 'मैं हूं ना' में शाहरुख खान के साथ नजर आए थे और यही उनके करियर की एकमात्र हिट फिल्म रही। 2003 में 22 साल की उम्र में फिल्मों में डेब्यू करने वाले जायद ने कुछ सोलो फिल्में भी कीं, लेकिन सफल नहीं हुए। वह 'फाइट क्लब, मिशन इस्तांबुल और तेज' जैसी फिल्मों भी दिखाई दिए, मगर उनके करियर को गति नहीं मिल पाई। उनकी आखिरी फिल्म 'शराफत गई तेल लेने' 2015 में आई थी। जायद ने कुल 15 फिल्में की, जिसमें से महज एक ही हिट रही।
View this post on Instagram
सही वक्त पर सही फैसला
संजय खान के बेटे और फिरोज खान के भतीजे जायद को यह समझ आ गया था कि फिल्मों में उन्हें खास सफलता नहीं मिलने वाली, इसलिए उन्होंने खुद को बिजनेस की तरफ मोड़ लिया। एक्टर के पास बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री है, उन्होंने अपने इस ज्ञान का इस्तेमाल करते हुए कई स्टार्टअप और व्यवसायों में निवेश किया। इस निवेश से उन्हें अच्छी इनकम होने लगी और धीरे-धीरे वह कारोबार की दुनिया में जम गए।
हिट स्टार्स से ज्यादा दौलत
एक रिपोर्ट की मानें, तो जायद खान की कुल संपत्ति लगभग 1500 करोड़ रुपये है। हालांकि, वह कभी इस बारे में खुलकर बात नहीं करते। कुछ वक्त पहले जब एक इंटरव्यू में उनसे नेटवर्थ को लेकर सवाल किया गया, वो वह बस हंस दिए। यदि यह आंकड़ा सही है, तो फ्लॉप फिल्मी करियर के बावजूद जायद कई हिट फिल्म स्टार्स से ज्यादा अमीर हैं। इसमें रणबीर कपूर (550 करोड़), प्रभास (400 करोड़), अल्लू अर्जुन (350 करोड़) और राम चरण (1300 करोड़) जैसे सितारे शामिल हैं।
जायद का सफलता मंत्र
एक इंटरव्यू में जब जायद से पूछा गया कि क्या वह इन्वेस्टमेंट की कोई सलाह देना चाहेंगे? तो उनका कहना था, लोगों को अपनी क्षमता के अनुसार जीना चाहिए। अगर आप फेरारी खरीद सकते हैं, तो मर्सिडीज खरीदें और अगर आप मर्सिडीज खरीद सकते हैं, तो फिएट खरीदें। हम सोशल मीडिया के युग में हैं, जहां इमेज ही सबकुछ है। इसलिए अधिकांश लोग ऐसी लाइफ जीते हैं, जिसे वह अफोर्ड नहीं कर सकते। कुछ लोग वाकई अच्छा कर रहे हैं, लेकिन 80% के साथ ऐसा नहीं है। वे दिवालिया हो रहे हैं। EMI, कर्ज के बोझ में दबे हैं। इसलिए दिखावे में कुछ नहीं रखा है।