whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

निखिल कामथ ने बताए साइबर क्रिमिनल्स को मात देने के तरीके, बस करना है ये काम

Nithin Kamath advice on Stock Market Fraud: जीरोधा के सीईओ निखिल कामथ ने स्टॉक मार्केट फ्रॉड के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है। उन्होंने एक घटना का हवाला देते हुए लोगों को बताया है कि वे कैसे इससे बच सकते हैं।
04:44 PM Dec 01, 2024 IST | News24 हिंदी
निखिल कामथ ने बताए साइबर क्रिमिनल्स को मात देने के तरीके  बस करना है ये काम
जीरोधा के सीईओ निखिल कामथ

Nithin Kamath advice on Stock Market Fraud: व्हाट्सऐप और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म को साइबर ठगों ने धोखाधड़ी का जरिया बना लिया है। बीते कुछ समय में ही इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। स्टॉक ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म जीरोधा के सीईओ निखिल कामथ ने धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए यूजर्स को अपनी व्हाट्सऐप और टेलीग्राम सेटिंग बदलने की सलाह दी है, ताकि कोई उन्हें ऐसे मैसेजिंग ऐप पर किसी ग्रुप में शामिल न कर सके।

Advertisement

9 महीनों में 11000 करोड़

निखिल कामथ ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि इस तरह के फ्रॉड के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले 9 महीनों में ही 11000 करोड़ रुपए के स्कैम हुए हैं। मुझे यह सोचकर बेहद डर लगता है कि जब साइबर अपराधी AI का इस्तेमाल करने लगेंगे, तो क्या होगा। कामत ने आगे कहा कि व्हाट्सऐप और टेलीग्राम के जरिये भी बड़े फ्रॉड हो रहे हैं। साइबर क्रिमिनल्स ऐसे मैसेजिंग ऐप पर ग्रुप बनाते हैं और लोगों को उसमें जोड़ लेते हैं। इसके बाद वह कई तरह के प्रलोभन से उन्हें अपने जाल में फंसाते हैं। इसलिए यह ज़रूरी है कि यूजर्स अपने व्हाट्सऐप और टेलीग्राम अकाउंट की सेटिंग को बदलते रहें। ताकि बिना उनकी मर्जी के उन्हें किसी ग्रुप में न जोड़ा जा सके।

घटना का दिया हवाला

जीरोधा के सीईओ ने बेंगलुरु के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ हुई घटना का हवाला देते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की है। इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने शेयर मार्केट की ऑनलाइन ट्रेनिंग देने वालों के झांसे में फंसकर 91 लाख रुपए गंवा दिए हैं। दरअसल, साइबर क्रिमिनल्स ने पीड़ित से ग्लोबल AI मार्ट ट्रेडिंग कॉम्पिटिशन में उनके लिए वोट करने को कहा था। इसके बाद उन्होंने पीड़ित से कुछ निवेश भी करवाया। जब तक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को अपने साथ हो रही धोखाधड़ी का अहसास हुआ, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

Advertisement

वोट के बदले ट्रेनिंग का झांसा

पीड़ित को व्हाट्सऐप पर एक मैसेज मिला था, जिसमें वोट के बदले स्टॉक मार्केट में ट्रेनिंग का ऑफर दिया गया था। सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने ठगों के कहे अनुसार हर दिन वोट किया और कुछ समय बाद उसे 80 प्रतिभागियों वाले टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318 (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। निखिल कामथ ने लोगों से इस तरह के मामलों में अत्यधिक सतर्कता बरतने की अपील की है।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो