महज Rs30 में Zomato Gold मेंबरशिप, 6 महीने तक डिलीवरी फ्री
Zomato Gold: ई-कॉमर्स कंपनी Zomato महज 30 रुपये में जोमैटो गोल्ड मेंबरशिप का ऑफर दे रही है। कंपनी की ओर से इस मेंबरशिप लेने के बाद ग्राहकों को 6 महीने तक फ्री में डिलीवरी मिलेगी। जानकारी के अनुसार इस मेंबरशिप को लेने पर आप अगर अपने घर या ऑफिस से 7 किलोमीटर के रेंज में डिलीवरी का ऑर्डर करते हैं, तो 200 रुपये से ऊपर के ऑर्डर पर आपको फ्री डिलीवरी मिलेगी।
बता दें ये ऑफर उन्हीं रेस्टोरेंट पर अवेलेबल होगा जो जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय का इस्तेमाल करते हैं। जानकारी के अनुसार ये जोमैटो की 3 + 3 यानी छह महीने की मेंबरशिप है। इस जोमैटो गोल्ड मेंबरशिप में फ्री डिलीवरी के साथ अन्य ऑफर दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: December 2024 Bank Holiday: दिसंबर में किस राज्य में कब बंद रहेंगे बैंक? यहां देखें पूरी लिस्ट
Zomato Gold is available at Rs.30 for 6 months for New Members.
If already a Gold member then can add 6 months to your subscription for Rs. 20#DakuDeals pic.twitter.com/2SFy7OPqj4
— Backpacking Daku (@outofofficedaku) November 28, 2024
पुराने ग्राहकों को 20 रुपये में मिलेगी गोल्ड मेंबरशिप
कंपनी की ओर से नए ग्राहकों को 30 रुपये में और पुराने ग्राहकों को 20 रुपये में ये गोल्ड मेंबरशिप दी जा रही है। बता दें इससे पहले कंपनी ने अपनी 16वीं वर्षगांठ पर जुलाई 2024 में ऐसी ही मेंबरशिप स्कीम लॉन्च की थी। बता दें ई कॉमर्स साइट जोमैटो समय-समय पर अपने ग्रहकों की संख्या बढ़ाने के लिए इस तरह की स्कीम लॉन्च करती रहती है।
Zomato Gold पर 30% की छूट
कंपनी की ये स्पेशल ब्लैक फ्राइडे डील है। यह ऑफर सभी जोमैटो ऐप यूजर्स के लिए लागू है। जानकारी के अनुसार Zomato Gold मेंबरशिप लेने पर ग्राहकों को पार्टनर रेस्टोरेंट पर 30% तक की एक्स्ट्रा छूट मिलेगी। कंपनी के अनुसार जिन शहरों के रेस्टोरेंट जोमैटो से अटैच नहीं है, उन शहरों के ग्राहकों को इस छूट और मेंबरशिप ऑफर का बेनिफिट नहीं मिलेगा। बता दें कंपनी के साथ करीब 20000 से अधिक रेस्तरां अटैच हैं।
ऐसे उठाए स्कीम का फायदा
जोमैटो गोल्ड की इस मेंबरशिप के लिए कंपनी ने उन लोगों को WhatsApp मैसेज भी भेजे हैं जिन्होंने कंपनी की इस सर्विस को सब्सक्राइब किया हुआ है। मैसेज में ऑफर का क्लेम करने के लिए आए लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके अलावा आप कंपनी के ऐप के जरिए भी इस मेंबरशिप को ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Adani Bribery Case: पहली बार भारत सरकार ने दी अपनी प्रतिक्रिया, आरोपों पर कही ये बड़ी बात