दंतेवाड़ा में 3 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 180 इनामी नक्सली सहित कुल 805 हुए सरेंडर
3 Naxalites Surrendered in Dantewada: छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन जोर-शोर से चलाया जा रहा है, इसी ऑपरेशन के तहत कल से लेकर आज तक के बीच में सुरक्षा बलों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं इसी के साथ सरकार लोन वर्राटू अभियान चला रही है। लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर दंतेवाड़ा जिले के 3 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इसमें 1 महिला और 2 पुरूष नक्सली शामिल हैं। इन तीनों नक्सलियों ने दंतेवाड़ा डीआरजी कार्यालय में एसपी गौरव राय के सामने सरेंडर किया है।
नक्सली उन्मूलन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की नई सरेंडर पॉलिसी का दिखाई दे रहा है असर https://t.co/SKubRbbzl7
— Pappu Farishta Journalist by birth (@pappu_farishta) May 24, 2024
एसपी गौरव राय ने दी जानकारी
दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने बताया कि पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने वाले तीनों नक्सली रोड खोदने और नक्सली बैनर-पोस्टर लगाने काम किया करते थे। एसपी गौरव राय के नेतृत्व में पूरे जिले में बड़े स्तर पर लोन वर्राटू अभियान चलाया जा रहा है। लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित हो कर 24 मई को नीलावाया पंचायत जनताना सरकार सदस्य, बुरगुम पंचायत मिलिषिया सदस्य शषी मडकाम (23), मेडिकल टीम कमाण्डर हांदा मण्डावी (22), बुरगुम पंचायत सीएनएम सदस्य बण्डी पोडियाम (27) ने पुलिस दंतेवाड़ा डीआरजी कार्यालय में एसपी गौरव राय के सामने आत्मसमर्पण किया है।
यह भी पढ़ें: ‘अगर लक्ष्य एक है तो रास्ता एक हो सकता है’ छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम ने नक्सलियों से किया बात करने का आग्रह
अब तक 805 नक्सलियों ने किया सरेंडर
दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने बताया कि सरेंडर करने वाले सभी नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाली 25-25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई है। इसके साथ इन्हें इस योजना के मिलने वाली सभी सुविधाएं दी जाएगी। इसी के साथ एसपी गौरव राय ने बताया कि अब तक कुल 805 नक्सली सरेंडर कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं, इसमें 180 इनामी नक्सली भी शामिल है।