CG: अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर CM विष्णुदेव साय प्रदर्शनी का करेंगे शुभारंभ, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
Good Governance Day In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय सुशासन दिवस के अवसर पर रायपुर में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। सीएम साय अटल चौक में पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष पर आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर जिले के दौरे पर जाएंगे। जहां पर वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान सीएम साय दोपहर 1 बजे फरसाबहार के सराईटोली में अटल सुशासन चौपाल में शामिल होंगे। इसके साथ ही कुनकुरी में अटल सुशासन समारोह में शामिल होंगे।
आज विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित रहूँगा। pic.twitter.com/9jIlvSpsUr
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 25, 2024
इसके अलावा सीएम साय अलग-अलग विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इस दौरान देश का प्रकृति परीक्षण अभियान में शामिल होंगे। इसके बाद कांसाबेल विकासखंड के ग्राम बगिया पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री बगिया में रात्रि विश्राम करेंगे।
ये भी पढ़ें- किंग कोबरा और दो डॉग के बीच भिड़ंत; जान देकर बचाई मालिक की जिंदगी, सोशल मीडिया पर Video Viral
ये भी पढ़ें- AIIMS में शुरू हुआ पद्म विभूषण तीजनबाई का इलाज, सीएम विष्णुदेव साय ने दिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश