CG: डिप्टी CM विजय शर्मा ने पीएम आवास के हितग्राहियों से की मुलाकात, निर्माण कार्य का लिया जायजा
Deputy CM Vijay Sharma Instructions: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार राज्य के लोगों के साथ-साथ गरीबों पर भी पूरा ध्यान दे रही है। इसी में राज्य सरकार हर योजनाओं को अमल में लाने के लिए भी अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रही है। इसी के तहत उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कबीरधाम प्रवास के दौरान ग्राम तिवारी नवांगांव में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की।
इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरों का निर्माण केवल एक बुनियादी जरूरत नहीं, बल्कि यह हर व्यक्ति को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्रदान करता है और इसे पूरी तरह से गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूरा किया जाना चाहिए।
कवर्धा के ग्राम तिवारी नवागांव में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर ग्रामवासियों से भेंट कर उनका हालचाल जाना। साथ ही, गांव में बन रहे पीएम आवास के हितग्राहियों से भी मुलाकात की और अधिकारियों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं समयबद्धता… pic.twitter.com/I02nCUgdcn
— Vijay sharma (@vijaysharmacg) January 1, 2025
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे घरों का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से बातचीत कर अनुभवों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हर लाभार्थी को समय पर पूरी गुणवत्ता के साथ अपना आवास मिलना चाहिए, ताकि वे जल्द से जल्द अपना नया घर पा सकें।
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने लाभार्थियों से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पूरी तरह से उठाने के साथ ही सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का सही तरीके से उपयोग करें। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही मौजूद थे।
भोरमदेव एवं सरदार पटेल सहकारी शक्कर कारखानों के कार्यक्षेत्र के गन्ना किसानों को आधुनिक खेती की तकनीकों से परिचित कराने हेतु दत्तोपन्त ठेंगड़ी अंतर्राज्यीय प्रगतिशील कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज कवर्धा से महाराष्ट्र के लिए अध्ययन दल को झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ… pic.twitter.com/pGUferlDKJ
— Vijay sharma (@vijaysharmacg) January 1, 2025
इसके अलावा, भोरमदेव और सरदार पटेल सहकारी शक्कर कारखानों के कार्यक्षेत्र के गन्ना किसानों को आधुनिक खेती की तकनीकों से परिचित कराने के लिए दत्तोपन्त ठेंगड़ी अंतर्राज्यीय प्रगतिशील कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम के तहत कवर्धा से महाराष्ट्र के लिए अध्ययन दल को झंडी दिखाकर रवाना किया।
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से नए साल में मरीजों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं, स्वास्थ्य सुविधाओं का हुआ विस्तार