whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

छत्तीसगढ़ में IAS अफसरों का बड़ा फेरबदल, IAS अविनाश चम्पावत को मिली ये जिम्मेदारी

Chhattisgarh IAS Transfer: छत्तीसगढ़ के सीनियर आईएएस अफसरों के प्रभार में फेरबदल किया गया है। इनमें से कुछ को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपे गए हैं।
07:31 PM Oct 08, 2024 IST | Deepti Sharma
छत्तीसगढ़ में ias अफसरों का बड़ा फेरबदल  ias अविनाश चम्पावत को मिली ये जिम्मेदारी
IAS Transfer in cg

Chhattisgarh IAS Transfer: छत्तीसगढ़ के आठ IAS अफसरों के प्रभार में फेरबदल किया गया है। IAS अविनाश चम्पावत को सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Advertisement

इन्हें मिली ये जिम्मेदारी

वहीं डॉ. फरिहा आलम क़ो उप सचिव श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। IAS विनीत नंदनवार संचालक भू अभिलेख बनाये गए हैं। नंदनवार क़ो संयुक्त सचिव जन शिकायत का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। वहीं IAS जीतेंद्र शुक्ला क़ो प्रबंध संचालक वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

केंद्रीय प्रतिनियुक्त से लौटे IAS अविनाश चंपावत को सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग दिया गया है। चंपावत को पुनर्वास आयुक्त और भू अभिलेख का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। वहीं केंद्र में प्रतिनियुक्ति से ही लौटे मुकेश कुमार को सचिव वित्त पदस्थ किया गया है। मुकेश कुमार को सचिव सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

Advertisement

IAS अंकित आनंद सचिव वित्त विभाग और योजना, आर्थिक विभाग से मुक्त किए गए हैं। अंकित आनंद को सचिव वाणिज्य उद्योग बनाए गए हैं। अंकित आनंद को योजना आर्थिक सांख्यिकी, 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। IAS भुवनेश यादव सचिव मंत्रालय पदस्थ किए गए हैं। मोहम्मद कैसर अब्दुल हक सचिव PHE पदस्थ किए गए हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें- तक्षशिला लाइब्रेरी पहुंचे छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम साव, बच्चों की पढ़ाई- लिखाई का लिया जायजा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो