whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

4 नक्सली ढेर, एक जवान बलिदान; छत्तीसगढ़ के बस्तर में हुई नक्सलियों से मुठभेड़

Chhattisgarh Bastar Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई, जिसमें 4 नक्सली ढेर कर दिए गए और 1 जवान शहीद हुआ है। शुक्रवार देररात शुरू हुई मुठभेड़ रविवार सुबह खत्म हुई।
10:10 AM Jan 05, 2025 IST | Khushbu Goyal
4 नक्सली ढेर  एक जवान बलिदान  छत्तीसगढ़ के बस्तर में हुई नक्सलियों से मुठभेड़
बस्तर के जंगलों में नक्सलियों को तलाशते जवान।

Naxalist Killed in Chhattisgarh Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। करीब एक हजार जवानों ने जंगल को घेरकर एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया और 4 वर्दीधारी नक्सलियों को ढेर कर दिया। बस्तर रेंज के महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि की और बताया कि चारों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। लाशों के साथ AK47 राइफल और SLR जैसे ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए हैं, लेकिन नक्सलियों से मुठभेड़ में दंतेवाड़ा जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवान हेड कांस्टेबल सन्नू कारम शहीद हो गए।

Advertisement

यह भी पढ़ें:व्हाट्सऐप पर डील, मुजरा-डांस, शराब-गांजा…उदयपुर में रेव पार्टी मामले में चौंकाने वाले खुलासे

4 जिलों की टीमों ने मिलकर चलाया अभियान

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़ शनिवार शाम को नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर दक्षिण अबूझमाड़ के जंगल में हुई। 3 जनवरी को शुक्रवार रात शुरु हुआ ऑपरेशन 5 जनवरी रविवार की सुबह खत्म हुआ। नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की DRG-STF ने मिलकर नक्सलियों का मुकाबला किया। चारों टीमों ने जंगल को घेर लिया और जहां नक्सली दिखे फायरिंग की। दूसरी तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई। फायरिंग में चारों नक्सली ढेर हो गए। शनिवार देर रात जब दूसरी ओर से गोलीबारी बंद हो गई तो सुरक्षाबलों ने शव बरामद करने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया, जो आज सुबह पूरा हुआ।

Advertisement

यह भी पढ़ें:मां-4 बहनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट डराने वाली, जानिए दरिंदे बाप-बेटे ने मिलकर कैसे पांचों को मारा?

पिछले डेढ़ साल से चल रहा एंटी नक्सल कैंपेन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नारायणपुर के SP प्रभात कुमार ने बताया कि दक्षिणी अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मुखबिरों से मिली थी। 4 जिले की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और DRG टीमें मिलकर नदी-नालों को पार करके जंगल तक पहुंची तो जवानों को देखते हुए नक्सली फायरिंग करने लगे। जवाबी कारवाई हुई और शनिवार देररात तक फायरिंग होती रही। पिछले डेढ़ साल में 300 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं। 1000 से ज्यादा नक्सली गिरफ्तार हुए और 800 से ज्यादा ने सरेंडर किया। गत 15 दिसंबर 2024 को ही छत्तीसगढ़ आए गृह मंत्री अमित शाह ने 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त राज्य बनाने का संकल्प तय किया है।

यह भी पढ़ें:अंतिम संस्कार से पहले जिंदा हुए शख्स को लेकर क्या बोले डॉक्टर? लोगों में चर्चा, हुआ पुनर्जन्म

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो