शुभ मुहूर्त देखकर बस्तर सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने भरा नामांकन, कवासी लखमा को बताया घोटालेबाज
Bastar Seat BJP Candidate Filed Nomination: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति पार्टियों का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में इसी बीच बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने पहले चरण के चुनाव के लिए 26 मार्च को शुभ मुहूर्त देखकर अपना नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और स्थानीय भाजपा नेता भी शामिल रहे। नामांकन दाखिल करने के दौरान भाजपा की तरफ से कार्यकर्ताओं की एक फौज गई थी।
#छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत #बस्तर लोकसभा क्षेत्र में नामांकन जमा करने की कल 27 मार्च अंतिम तिथि है। आज भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने अपना नामांकन दाखिल किया। अब तक इस सीट के लिए 4 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। pic.twitter.com/luRTk3buqF
— CG AIR NEWS (@CGAIRNEWS) March 26, 2024
महेश कश्यप ने भरा नामांकन
बस्तर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद महेश कश्यप ने मीडिया से बात करते हुए अपने विपक्षी कवासी लखमा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कवासी लखमा आबकारी मामले के घोटालेबाज हैं। कवासी लखमा के चर्च जाने पर बयान देते हुए महेश कश्यप ने कहा कि परंपरा को कुचलने का काम इन्हीं के संरक्षण में हुआ है।
यह भी पढ़ें: बस्तर सीट से कब नामांकन दाखिल करेंगे कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी, जोर-शोर से चल रही तैयारी
27 मार्च को कांग्रेस प्रत्याशी दाखिल करेंगे नामांकन
वहीं खबर है कि बस्तर सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार कवासी लखमा अपना नामांकन 27 मार्च, 2024 को दाखिल करेंगे। नामांकन के दौरान कवासी लखमा के साथ पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज शामिल रहेंगे। बस्तर में जीत के लिए कांग्रेस और भाजपा की तरफ से अपनी पूरी ताकत झोंकी जा रही है। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय कई सामाजिक संगठनों के कार्यक्रमों में भी शामिल हो रहे हैं। मालूम हो कि अभी तक कांग्रेस ने राज्य की रायगढ़, सरगुजा, बिलासपुर, कांकेर की सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो कांग्रेस CEC की बैठक में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर सकती हैं।