कश्मीर से बड़ा टूरिस्ट स्पॉर्ट बनेगा छत्तीसगढ़ का बस्तर; गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कैसे और कब तक
Bastar Will Become Bigger Tourist Spot: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बस्तर जिले के जगदलपुर में आयोजित बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल हुए। यहां उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में बस्तर ओलंपिक के साथ बस्तर के विकास की गौरवकथा बनेगा। बस्तर ओलंपिक के जरिए क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, विकास और नई उम्मीद की नींव डालने का काम होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को पूरी तरह से समाप्त करेंगे।
आज माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी के साथ जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक 2024 के समापन समारोह में सम्मिलित हुआ।
आदरणीय अमित शाह जी ने सभी उम्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
डबल इंजन की सरकार में अब बस्तर में ओलंपिक का आयोजन… pic.twitter.com/BZP1Q2dXeX
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 15, 2024
बस्तर में आएंगे कश्मीर से ज्यादा टूरिस्ट
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म होने पर बस्तर में कश्मीर से ज्यादा टूरिस्ट आएंगे। बस्तर पर मां दंतेश्वरी की कृपा है, इस क्षेत्र को प्रकृति सौंदर्य का वरदान मिला है। केंद्र राज्य सरकार के साथ मिलकर बस्तर में पर्यटन को आगे बढ़ाएंगे। इसके साथ ही यहां पर यहां पर छोटे-छोटे उद्योगों को आगे बढ़ाया जाएगा और नए रोजगार पैदा किए जाएंगे। बस्तर के अंदर विकास की अनेकों संभावनाएं हैं। इसके साथ ही गृह मंत्री ने बस्तर के युवाओं को एक खास सलाह दी। उन्होंने कहा कि 'हार मानने वाला कभी नहीं जीतता। जीतता वह है जो कभी हार नहीं मानता' आप लोगों से ही कोई बच्चा अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक में गोल्ड मेडल लेकर आएगा। जिस पर पूरे भारत को गर्व होगा।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह की नक्सलियों से खास अपील; बोले- सरकार के इस पैकेज का फायदा उठाओ
1.65 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने लिया बस्तर ओलंपिक में भाग
सीएम विष्णुदेव साय ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने बस्तर ओलंपिक में भाग लेकर इसे सफल बनाया है। इस आयोजन में 1.65 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के लिए मैनेजमेंट करना एक बड़ी चुनौती थी, बस्तर संभाग के सातों जिलों की पूरी टीम ने इसे बखूबी पूरा किया है, इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं।