whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पति, पत्नी और वो! हेड कांस्टेबल को लगा पत्नी के आशिक से 'डर', अब मांग रहा सिक्योरिटी

Bilaspur Head Constable and His Family Demanding Security: छत्तीसगढ़ के सकरी बटालियन में पदस्थ हेड कांस्टेबल संजय जोशी के परिवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है।
08:14 PM Dec 02, 2024 IST | Pooja Mishra
पति  पत्नी और वो  हेड कांस्टेबल को लगा पत्नी के आशिक से  डर   अब मांग रहा सिक्योरिटी

Bilaspur Head Constable and His Family Demanding Security: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से 'पति, पत्नी और वो' से जुड़ा एक मामला सामने आया है। यहां एक हेड कांस्टेबल की पत्नी का दूसरे हेड कांस्टेबल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन एक दिन पति हेड कांस्टेबल ने पत्नी और दूसरे हेड कांस्टेबल को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। जिसके बाद पत्नी घर छोड़कर दूसरे हेड कांस्टेबल के साथ रहने लगी। लेकिन पति हेड कांस्टेबल और उसके परिवार ने पुलिस के सामने जान के खतरे की आशंका जताई है और दूसरे हेड कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई कर सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

Advertisement

प्रेम प्रसंग का मामला

सकरी बटालियन में पदस्थ हेड कांस्टेबल संजय जोशी के परिवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस कॉन्फ्रेंस में परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए हेड कांस्टेबल अरुण कमलवंशी के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है। परिवार का पक्ष रखते हुए दुलाल मुखर्जी ने बताया कि संजय जोशी की पत्नी सरोज का कांस्टेबल अरुण कमलवंशी के साथ प्रेम प्रसंग था। अरुण कमलवंशी पहले सिविल लाइन सीएसपी का रीडर था। यहां उसे प्रमोशन के बाद हेड कांस्टेबल बना दिया गया और वह पुलिस लाइन में अटैच हो गया है।

यह भी पढ़ें: ‘अब वह किसानों का हितैषी बनने का ढोंग न करें’, कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ डिप्टी CM अरुण साव का वार

Advertisement

आपत्तिजनक हालत मिली पत्नी

दुलाल मुखर्जी ने बताया कि अरुण कमलवंशी अक्सर संजय जोशी की गैरमौजूदगी में सरोज से मिलने के लिए घर आता था। इसी बीच एक दिन संजय जोशी ने घर में अरुण और पत्नी सरोज को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। उस समय संजय और सरोज के बीच लड़ाई हुई और इस बीच अरुण कमलवंशी मौके से भाग गया। इसके बाद संजय की पत्नी सरोज ने घर छोड़ दिया और अरुण कमलवंशी के साथ रहने लगी। फिलहाल मामला तलाक के लिए कुटुंब न्यायालय में है और वह मंजूर भी हो गया है।

Advertisement

परिवार को सता रहा जान का डर

जोशी परिवार के अनुसार, इसके बाद से ही अरुण कमलवंशी उन सभी से दुश्मनी रखता है और पूरे परिवार की जान का दुश्मन बना हुआ है। जोशी परिवार का आरोप है कि अरुण कमलवंशी उन्हें नुकसान पहुंचाने के लिए लगातार परिवार पर नजर रख रहा है। उनका यह भी आरोप है कि पिछले दो महीने से एक सफेद कार उनके घर के आगे घूमती रहती है, जिसकी नंबर प्लेट नहीं है। इस कार के आने का कोई तय समय नहीं होता है। कार कभी 15-20 मिनट तो कभी एक घंटे तक घर के सामने रुकी रहती है, लेकिन कार से कोई उतरता नहीं है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो