whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

45 करोड़ की लागत से बन रहा रायपुर में म्यूजियम, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया निरीक्षण

Shaheed Veer Narayan Singh Museum: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर में बन रहे शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय के निरीक्षण के लिए पहुंचे। वहीं, आदिमजाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम भी मौजूद रहे।
06:02 PM Aug 29, 2024 IST | Deepti Sharma
45 करोड़ की लागत से बन रहा रायपुर में म्यूजियम  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया निरीक्षण
CM sai news

Shaheed Veer Narayan Singh Museum: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नवा रायपुर में बन रहे शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय का निरीक्षण किया। इस मौके पर आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम भी उनके साथ मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने संग्रहालय परिसर में स्थापित मूर्तियों और अन्य कलाकृतियों का अवलोकन किया। आपको बता दें, संग्रहालय का निर्माण नवा रायपुर में आदिम जाति अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान के पास 10 एकड़ जमीन पर 45 करोड़ रुपये की लागत से लगभग से किया जा रहा है। यह संग्रहालय छत्तीसगढ़ के आदिवासी वीर स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित होगा।

आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (Tribal Research and Training Institute) के संचालक पीएस एल्मा भी इस निरीक्षण में शामिल हुए और संग्रहालय के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा और आयुक्त आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग नरेन्द्र कुमार दुग्गा भी मौजूद थे।

इसके अलावा, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस' के अवसर पर आज से 'राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान' का शुभारंभ किया। प्रदेश में इस अभियान की शुरुआत राजधानी के जेआरदानी गर्ल्स स्कूल, कालीबाड़ी में बच्चियों को एलबेंडाजोल की दवाई खिलाकर की। यह पहल देशभर में कृमियों से मुक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार और समग्र विकास को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-  खेल अलंकरण समारोह में बोले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, ओलंपिक के विजेताओं को मिलेंगे करोड़ों रुपये

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो