छत्तीसगढ़ को मिली एक और वंदे भारत, पीएम मोदी ने दुर्ग-विशाखापट्टनम ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
Durg Visakhapatnam Vande Bharat In Chhattisgarh: वंदे भारत ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन से विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुई। पीएम मोदी ने वर्चुअली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। स्कूली छात्र-छात्राएं, स्काउट गाइड, रेलवे कर्मचारी, आंध्रा एसोसिएशन के नागरिक वंदे भारत ट्रेन में सवार हैं। लोकार्पण कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विजय बघेल और विधायक गण भी मौजूद हैं। इस नई ट्रेन सेवा के तहत 20 सितंबर से दुर्ग-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस रेगुलर रूप से अपनी टाइम टेबल के अनुसार चलेगी। रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी है कि ट्रेन नंबर 20829/20830 के तहत यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन, गुरुवार को छोड़कर, दोनों दिशाओं से संचालित होगी।
रायपुर (दुर्ग) - विशाखापट्टणम वन्दे भारत ट्रेन का शुभारंभ कार्यक्रम https://t.co/vQJR4c8Y8I
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 16, 2024
जानिए इसका पूरा रूट
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जो यात्रियों को सुविधाजनक और तेज सफर प्रदान करेंगे। उद्घाटन यात्रा के दौरान, यह ट्रेन 16 सितंबर की शाम 4:15 बजे रायपुर स्टेशन से रवाना होगी और अलग-अलग महत्वपूर्ण स्टेशनों जैसे महासमुंद, खरियार रोड, कांटाभांजी, टिटलागढ़, केसिंगा और रायगड़ा होते हुए रात 12:20 बजे विशाखापत्तनम पहुंचेगी। 20 सितंबर से, ट्रेन दुर्ग स्टेशन से रेगुलर रूप से सुबह 5:45 बजे रवाना होकर दोपहर 1:45 बजे विशाखापत्तनम पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें- ‘PM मोदी के संकल्प को पूरा करने में छत्तीसगढ़ देगा अहम योगदान’, री-इन्वेस्ट समिट में बोले CM विष्णुदेव साय