CM मोहन यादव के पिता की तेरहवीं में शामिल हुए सीएम विष्णुदेव साय, परिजनों को दी सांत्वना
CM Vishnudev Sai Reached Ujjain: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय रविवार को उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने एमपी के सीएम मोहन यादव से मुलाकात की और उनके पिता की तेरहवी में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वे उनके परिवार से भी मिले। 3 सितंबर को एमपी के सीएम के पिता पूनमचंद यादव का निधन हो गया था।
आज उज्जैन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी के पूज्य पिताजी स्व. श्री पूनमचंद यादव जी के तेरहवीं कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ और उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।
ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं।@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/7rowr6Bb32
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 15, 2024
100 साल की आयु में ली अंतिम सांस
उल्लेखनीय है कि, 3 सितंबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का निधन हो गया था। वे करीब 100 साल के थे और एक हफ्ते से बीमार चल रहे थे। उन्हें इलाज के लिए उज्जैन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को उज्जैन आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महा आर्यमन सिंधिया ने अस्पताल जाकर उनका हाल-चाल जाना था। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने X पर लिखा कि सिर से पिता का साया उठ जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है। पूज्य पिताजी भले ही भौतिक रूप से साथ नहीं हैं, किंतु उनके आशीर्वाद की छांव सदैव आपके साथ है।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ की सड़कों पर दौड़ेंगी 240 E-Bus, प्रदेश के इन शहरों में मिलेगी सुविधा