छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय सत्संग समागम में पहुंचे, धर्मशाला निर्माण के लिए 25 लाख रुपये देने की घोषणा
Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ में असंग आश्रम सोनपैरी में सुखद सत्संग समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल हुए। यहां सीएम साय ने असंग साहब के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया। इस दौरान सत्संग समागम को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि कुछ अहम घोषणाएं की, जिसमें उन्होंने 25 लाख रुपये धर्मशाला निर्माण के लिए और 10 लाख रुपये साहू समाज के सामाजिक भवन निर्माण के लिए देने का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के सभी लोगों को हमेशा असंग साहेब और संतों का आशीर्वाद लेने के लिए कहा है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय असंग आश्रम सोनपैरी में आयोजित "सुखद सत्संग समागम" कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने असंग साहेब का आशीर्वाद लिया तथा सत्संग भी सुना।
इस दौरान असंग साहेब ने श्री साय की सराहना करते हुए कहा कि खुशी की बात है, साधु स्वभाव का मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ राज्य… pic.twitter.com/okbGSr9qqK— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 9, 2024
एक समृद्ध प्रदेश है छत्तीसगढ़
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारे प्रदेशवासियों को हमेशा संतों का आशीर्वाद मिलता रहना चाहिए। सीएम साय ने आगे कहा कि कोई भी माता-पिता से बढ़कर नहीं है, अगर हम लोग अपने माता-पिता को खुश रखे तो, इससे सभी की खुशी हो जाती है। भगवान ने हम सबको बनाया है, और भगवान को सिर्फ हमारा भाव चाहिए। सीएम साय ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ एक समृद्ध प्रदेश है। इस राज्य में पर्याप्त मात्रा में वन, खनिज, लोहा, कोयला, सोना और हीरा मिलता है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ की धरती उर्वरा शक्ति से भरपूर है।
असंग साहब ने कि सीएम साय की तारीफ
वहीं असंग साहब ने कहा कि छत्तीसगढ़ को विष्णुदेव साय के रूप में साधु स्वभाव के मुख्यमंत्री मिला। उन्होंने यह भी बताया कि वह सीएम साय के काम और स्वाभाव से बहुत प्रभावित हुए हैं। असंग साहब ने यह भी बताया कि शांति संपत्ति से नहीं मिलती, शांति बल्कि सत्संग से मिलती है।