whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

अब पूरा होगा स्काई-वॉक का निर्माण, CM साय की बैठक ने लिया बड़ा फैसला

CM Vishnudev Sai Big Decision: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की बैठक में स्काई-वॉक रायपुर के अधूरे निर्माण को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है।
01:47 PM Jul 26, 2024 IST | Pooja Mishra
अब पूरा होगा स्काई वॉक का निर्माण  cm साय की बैठक ने लिया बड़ा फैसला

CM Vishnudev Sai Big Decision: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश के कोने-कोने तक विकास को पहुंचने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। इसी तहत रायपुर के अधूरे स्काई-वॉक के निर्माण को पूरा करने का फैसला लिया है। यह फैसला सीएम साय अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया है। इस बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव, क्षेत्र के सांसद समेत कई जनप्रतिनिधियों और विधायक शामिल थे। बता दें कि स्काई-वॉक रायपुर के शारदा चौक से तात्यापारा चौक के बीच में है। इस सड़क चौड़ीकरण के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति बनाई जाएगी। यह समिति मुआवजा और चौड़ीकरण के लिए जमीन की जरूरत का परीक्षण करेगी और काम आगे बढ़ाएगी।

स्काई-वॉक का निर्माण

बैठक में सबसे पहले चर्चा के दौरान स्काई-वॉक के निर्माण के बारे में जानकारी दी गई। स्काई-वॉक के निर्माण पर विस्तृत चर्चा के बाद विभागीय मंत्री अरुण साव की सहमति मिली। इसके बाद पूर्व अनुमोदित ड्राइंग-डिजाइन के अनुसार स्काई-वॉक के निर्माण का काम पूरा करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि यह रायपुर की लंबे समय से यह मांग लंबित है। जिस पर साय सरकार द्वारा मुहर लगा दी गई है। बैठक में शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक के सड़क के चौड़ीकरण से जुड़ी भी जानकारी दी गई, जो एक फोरलेन मार्ग है और जयस्तंभ चौक से लेकर शारदा चौक तक निर्मित है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की साय सरकार का युवाओं को जॉब ऑफर, जानें क्या है PMEGP योजना और कैसे उठाएं फायदा?

होगा समिति का गठन

इन सब चीजों को लेकर इस बैठक ने रायपुर के कलेक्टर की निगरानी में एक समिति गठित करने का फैसला लिया। यह समिति 30 दिनों के अंदर शारदा चौक से लेकर तात्यापारा चौक तक असल मे कुल कितनी जमीन की जरूरत है ये पता करेगी। साथ ही उस जमीन को अतिक्रमण मुक्त करेगी। नगरीय प्रशासन और विकास विभाग की तरफ से इस समिति का गठन किया जाएगा।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो