whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय ने बुलाई बैठक; राजिम कुंभ कल्प की तैयारियों की समीक्षा

CM Vishnudev Sai on Rajim Kumbh Kalpa: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बैठक में अधिकारियों को राजिम कुंभ कल्प से जुड़ी तैयारियों को लेकर जरूरी निर्देश दिए हैं।
06:44 PM Jan 03, 2025 IST | Pooja Mishra
छत्तीसगढ़ cm विष्णुदेव साय ने बुलाई बैठक  राजिम कुंभ कल्प की तैयारियों की समीक्षा

CM Vishnudev Sai on Rajim Kumbh Kalpa: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को मंत्रालय महानदी भवन में राजिम कुंभ कल्प के तैयारियों को लेकर एक हाई लेवल की बैठक बुलाई। इस बैठक में सीएम विष्णुदेव साय ने राजिम कुंभ कल्प से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। बैठक में सीएम साय ने अधिकारियों को कुंभ कल्प के प्रमुख आयोजनों समेत श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक व्यवस्थाएं करने के लिए कहा है, जिसमें शाही स्नान, गंगा आरती और संत समागम जैसे आयोजन शामिल है।

Advertisement

सीएम का अधिकारियों के निर्देश

बता दें कि छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध राजिम में 12 फरवरी से लेकर 26 फरवरी 2025 तक कुंभ कल्प का आयोजन किया जाएगा। इस साल 52 एकड़ के नए प्रस्तावित मेला स्थल में इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन किया जाएगा। कुंभ कल्प के आयोजन को लेकर हुई इस बैठक में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि राजिम कुंभ कल्प 2025 धर्म, आस्था और संस्कृति का अद्भुत समागम होने वाला है। इसके साथ ही यह छत्तीसगढ़ की समृद्ध परंपराओं और संस्कृति को दिखाने का शानदार जरिया है। राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा कि श्रद्धालुओं को यहां किसी तरह की कोई परेशानी न हो। उन्हें यहां कभी न भूलने वाला अनुभव मिले और वह हमारी गौरवशाली विरासत को देश-दुनिया तक पहुंचाएं।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: बस्तर का हरा-भरा ये जंगल बना टूरिस्ट्स का फेवरेट प्लेस; नए साल पर लगीं लोगों की भीड़

Advertisement

इन कामों रहेगा खास ध्यान

इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को राजिम कुंभ कल्प के आयोजन में शामिल सभी विभागों और प्रशासनिक अमले को आपस में कॉर्डिनेशन बनाने हुए काम करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को राजिम कुंभ कल्प में आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन की व्यवस्था, सुरक्षा संबंधी उपाय और स्वच्छता पर खास ध्यान देने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने राजिम कुंभ कल्प के संपूर्ण आयोजन के लिए पर्यटन विभाग को नोडल बनाया है।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो