केंद्र से छत्तीसगढ़ को मिले दो बड़े गिफ्ट; CM विष्णुदेव साय ने आभार व्यक्त कर जाहिर की खुशी
Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार की तरफ से 4 नए केन्द्रीय विद्यालय और हाई लेवल पुल निर्माण और राष्ट्रीय राजमार्गों के अपग्रेडज के लिए 147.26 करोड़ की तोहफा दिया गया है। बीते दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंत्रि-मंडलीय समिति ने 85 नए केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी दी है। इसमें से 4 नए केन्द्रीय विद्यालय छत्तीसगढ़ में स्थापित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश को मिले 4 नए केन्द्रीय विद्यालय के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के बच्चों को हाई लेवल की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी।
डबल इंजन सरकार के प्रयासों से प्रदेश के विकास को मिल रही नई रफ्तार
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130, 153 और 130C में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 147.26…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 7, 2024
छत्तीसगढ़ को मिले 4 केन्द्रीय विद्यालय
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नए केन्द्रीय विद्यालय स्थापित होने से छत्तीसगढ़ के बच्चों को हाई लेवल और क्वालिटी एजुकेशन मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय की तारीफ करते हुए कहा कि यह स्कूल अपने इनोवेटिव टीचिंग मेथड और नेटेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर काफी फेसम है। छत्तीसगढ़ में इन विद्यालयों के खुलने से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि मंजूर किए गए 4 केन्द्रीय विद्यालय मुंगेली, सूरजपुर, बेमेतरा और जांजगीर-चांपा जिले में स्थापित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: विष्णुदेव साय के सुशासन और मोदी की गारंटी से हो रहा लगातार विकास, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का दावा
मिली 147.26 करोड़ रुपये को मंजूरी
इसके साथ ही छत्तीसगढ़ को भारत सरकार की तरफ से उच्चस्तरीय पुल निर्माण और राष्ट्रीय राजमार्गों के उन्नयन एवं निर्माण के लिए दी 147.26 करोड़ की मंजूरी भी दी गई है। इसके लिए सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी और केन्द्रीय मंत्री गड़करी का आभार जताया है। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे-130 में हाई लेवल पुल निर्माण और राष्ट्रीय राजमार्गों के अपग्रेडज और निर्माण के लिए 147.26 करोड़ को मंजूरी दी है। इसमें बिलासपुर-अंबिकापुर मार्ग और रायगढ़-सराईपाली मार्ग भी शामिल हुए है।