मेरे सिर मारी थी गोली, लड़खड़ाती जुबान से जांबाज ने सुनाई बहादुरी की कहानी, सुनकर भावुक हुए CM साय
CM Vishnudev Sai Get Emotional: 'वो 12 अक्टूबर 2017 का दिन था, हमारी टुकड़ी राजौरी- पुंछ के पहाड़ी इलाके में गश्त के लिए निकली थी। यहां कुछ आतंकवादी घात लगाए छिप कर बैठे हुए थे। अचानक गश्त के दौरान आतंकियों ने हम पर हमला बोल दिया... इस पर हम लोगों ने भी जवाबी कार्यवाही की गोलीबारी में आतंकी ढेर कर दिया। लेकिन IED ब्लास्ट में हमने अपने काफी साथियों खो दिया। मेरे भी सिर में दुश्मनों की गोली थी और सिर का एक हिस्सा अलग हो गया था।' यह वीर गाथा है छत्तीसगढ़ के कोरिया के रहने वाले जवान नरेंद्र की, जिसे उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को सुनाया।
भावुक हुए सीएम साय
जवान नरेंद्र की यह कहानी सुनकर सीएम विष्णुदेव साय भावुक हो गए। दरअसल, जवान नरेंद्र गुरुवार को सीएम साय से मिलने के लिए आए। नरेंद्र को बात करने में काफी परेशानी आती हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने सीएम साय को अपने शौर्य की कहानी लड़खड़ाती आवाज में सुनाई, जिसे सुनने के बाद सीएम साय अपने आंसू नहीं रोक पाए। उन्होंने पहले नरेंद्र के शौर्य को नमन किया, फिर उन्हें एक लाख रुपये की त्वरित आर्थिक सहायता दी।
यह भी पढ़ें: शक्ति वंदन अभियान में शामिल हुए CM साय, बोले- जहां नारियों को पूजा जाता है, वहां भगवान करते हैं वास
सीएम साय ने जवान के जज्बे की सराहना
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जवान नरेंद्र के जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि देश सेवा का ये जज्बा सभी के लिए प्रेरक है। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत गर्व है कि नरेंद्र जैसे जांबाज सैनिक छत्तीसगढ़ महतारी के बेटे हैं। सीएम साय ने कहा कि प्रदेश के बाकी युवाओं को भी नरेंद्र से प्रेरणा लेनी चाहिए। इतने गंभीर जख्मों के बावजूद उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और हमेशा अपने परिवार और देश का साथ दिया।