होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

CM विष्णुदेव साय दंतेवाड़ा को देंगे 167.21 करोड़ की सौगात, जानें क्या है छत्तीसगढ़ सरकार प्लान

Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 4 अक्टूबर को दन्तेवाड़ा जिले के प्रवास में रहेंगे। इस दौरान सीएम साय जिले के लोगों को 167.21 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे।
07:43 PM Oct 03, 2024 IST | Pooja Mishra
Advertisement

Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार में आने के बाद लगातार प्रदेश के विकास पर काम कर रहे हैं। इसी तहत वह राज्य के अलग अलग क्षेत्रों का दौरा भी रहे हैं। अपने हर एक दौरे पर सीएम विष्णुदेव साय क्षेत्र के लोगों को विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं। इसी के तहत सीएम विष्णुदेव साय 4 अक्टूबर को दन्तेवाड़ा जिले के प्रवास में रहेंगे। यहां वह 167.21 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।

Advertisement

मां दन्तेष्वरी के दर्शन करेंगे सीएम साय

सीएम विष्णुदेव साय अपने कार्यक्रम के तहत 4 अक्टूबर को दन्तेवाड़ा जिले में प्रवास के दौरान सबसे मां दन्तेष्वरी के दर्शन करेंगे। इसके साथ ही वह जिले के लोगों को 167.21 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसमें दन्तेवाड़ा के विकासखण्ड कुआकोण्डा में सरकारी उपाधि महाविद्यालय में अध्ययनरत् छात्रों हेतु 100 सीटर कन्या छात्रावास भवन निर्माण कार्य 272.450 लाख रुपये, दन्तेवाड़ा में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण 99.000 लाख रुपये, 100 सीटर छात्रावास भवन का निर्माण कार्य दन्तेवाड़ा 160.000 लाख रुपये, बुढ़ा तालाब बारसूर में सौंदर्यीकरण कार्य विकासखण्ड-गीदम 453.000 लाख रुपये, शंकनी-डंकनी नदी तट पर घाट निर्माण 3659.700 लाख रुपये, 500 सीटर आवासीय विद्यालय कारली के भवन निर्माण कार्य विद्युतीकरण सहित वि.ख.-गीदम 487.150 लाख रुपये, एनीकट निर्माण कार्य कटेकल्याण पुजारी पारा डुमाम नदी पर 350.000 लाख रुपये, दुगेली एनीकट निर्माण कार्य 372.940 लाख रुपये, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिन्दनार का निर्माण कार्य 75.000 लाख रुपये, उप स्वास्थ्य केन्द्र हिड़पाल का निर्माण कार्य 28.510 लाख रुपये के अलग-अलग कार्य शामिल है।

यह भी पढ़ें: महिला सुरक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी पहल, जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर

Advertisement

इन कार्यों का होगा भूमिपूजन

इसके अलावा सीएम विष्णुदेव साय इस दौरान आस्था विद्या मंदिर किरन्दुल हेतु भवन निर्माण, कर्मचारी हेतु आवास, छात्रावास भवन सड़क नाली बाउंड्री निर्माण आदि 4219.000, जिला दन्तेवाड़ा के रानीबाग में भवन निवास के भूतल एवं प्रथम तल का निर्माण कार्य 326.570, मड़कामीरास में 50 सीटर आदिवासी प्री. मे. कन्या छात्रावास निर्माण कार्य 191.510, जंगमपाल में 50 सीटर कन्या आश्रम का निर्माण कार्य 162.760, बडे़गुडरा में 100 सीटर आदिवासी पो. मै.कन्या छात्रावास का निर्माण कार्य 288.590, मारजूम में 50 सीटर कन्या आश्रम का निर्माण कार्य 162.760, समेली में 100 सीटर आदिवासी पो. मै. कन्या छात्रावास का निर्माण कार्य 191.510, पालनार में 100 सीटर आदिवासी पो. मे. कन्या छात्रावास का निर्माण कार्य 288.590, ग्राम जावंगा में स्वीमिंग पुल निर्माण कार्य 221.040, जोगिंग टेªक एवं बाउंड्रीबॉल निर्माण कार्य 47.130, सामुदायिक भवन गीदम जावंगा में पार्क एवं ट्यूबवेल निर्माण कार्य 49.510 रुपये के कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।

Open in App
Advertisement
Tags :
ChhattisgarhCm Vishnudev sai
Advertisement
Advertisement