छत्तीसगढ़ CM साय की कलेक्टर-SP को कड़े निर्देश, बोले- आपके काम से ही बनेगी सरकार की छवि
Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश में विकास कार्यों के साथ-साथ कानून व्यवस्था को मजबूत कर रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को राज्य के सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी के साथ कानून व्यवस्था को लेकर खास बैठक की। इस बैठक में सीएम साय सीएम हाउस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। इस बैठक में सीएम साय ने सभी कलेक्टर और एसपी को प्रदेश में सरकारी योजनाओं और कानून व्यवस्था को लेकर कई अहम निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस में दिए सख़्त निर्देश।
जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में मुस्तैदी से कार्य करें, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।#KhushiyonKiGuarantee pic.twitter.com/SwV1yDHkzf
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 13, 2024
सीएम साय का जिला कलेक्टरों को निर्देश
बैठक में सीएम साय ने आधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार और भारत सरकार द्वारा कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। ऐसे में आप लोगों का काम है कि इन योजनाओं का लाभ प्रदेश के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। सीएम ने कहा कि सभी जिला कलेक्टर को यह ध्यान रखना होगा कि जिला प्रशासन द्वारा सभी लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए। इस काम किसी भी तरह की कोई भी कोताही, लापरवाही और ढिलाई बर्दास्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री बनने के 3 महीने बाद CM हाउस में विष्णुदेव साय का गृह प्रवेश, 11 की 11 सीटें जीतेगी भाजपा के लगे नारे
प्रदेश की कानून व्यवस्था पर क्या बोले सीएम साय?
इसके साथ ही सीएम साय ने प्रदेश के सभी एसपी को निर्देश देते हुए कहा कि किसी प्रदेश सरकार की छवि कलेक्टर-एसपी के कार्य से बनती है। अगर कलेक्टर-एसपी राज्य की जनता के लिए अच्छे काम करते हैं तो लोग उनकी तारीफ हमसे करते हैं। इसके साथ सीएम साय ने कहा कि कुछ दिनों पहले ही पुलिस अधीक्षक कांफ्रेस में दिए गए निर्देशों का पालन जमीन पर देखने को मिला। यह एक अच्छी चीज है, लेकिन अभी भी पुलिस विभाग में और कसावट लाने की जरूरत है। राज्य में कानून व्यवस्था को इस तरह से स्थापित करना होगा कि अपराधियों में कानून का भय हो और आम नागरिकों में कानून को लेकर न्याय का विश्वास हो।