'युवाओं को प्रेरित करेगी स्वतंत्रता सेनानियों की छायाचित्र प्रदर्शनी', कार्यक्रम में बोले CM विष्णुदेव साय
Chhattisgarh CM Vishnudev Sai: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बीते दिन रायपुर के कचहरी चौक स्थित टाउन हॉल में आयोजित 7 दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अहम योगदान देने वाले छत्तीसगढ़ के महान क्रांतिकारियों की स्मृतियों सजाया गया है। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के महान क्रांतिकारियों की छायाचित्र प्रदर्शनी युवाओं को प्रेरित करेगी।
सीएम साय ने की छायाचित्र प्रदर्शनी का तारीफ
सीएम विष्णुदेव साय ने छायाचित्र प्रदर्शनी के दौरान कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ियों को छत्तीसगढ़ के महान क्रांतिकारियों के स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में दिए बहुमूल्य योगदान के बारे में जानना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह छायाचित्र प्रदर्शनी प्रदेश के युवाओं को प्रेरित करेगी और उन्हें देश-समाज के लिए अच्छा काम करने में खास भूमिका निभाएंगी। इससे प्रदेश और देश दोनों का ही विकास होगा।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे गृहमंत्री अमित शाह, नक्सल विरोधी अभियान की करेंगे समीक्षा, ये रहेगा 2 दिन का शेड्यूल
7 दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी
बता दें कि छायाचित्र प्रदर्शनी 15 से 21 अगस्त तक करीब 7 दिनों तक कचहरी चौक स्थित टाउन हॉल में रहेगी। इस छायाचित्र प्रदर्शनी में देश की आजादी की लड़ाई में योगदान देने वाले छत्तीसगढ़ के क्रांतिकारियों के स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान उनकी जीवन यात्रा, भारत छोड़ो आन्दोलन, महत्वपूर्ण दस्तावेज, जंगल सत्याग्रह और स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी कई अलग-अलग घटनाओं के बारे में बताया गया है। इसके अलावाछा इस प्रदर्शनी राज्य सरकार की तरफ से चलाई जा रही सभी सरकारी योजनाओं के बारे में भी बताया गया है।