फ्लाइट से रायपुर पहुंचे बीजापुर के छात्र, CM विष्णुदेव साय के सामने खोले सपनों के द्वार
CM Vishnudev Sai Meet Bijapur Students: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज स्वतंत्रता दिवस पर सभी राजनीतिक कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद आखिर में वह बीजापुर के एक स्कूल के बच्चों से मिले। 9वीं, 10वीं और 11वीं कक्षा से कुल 100 छात्र-छात्राएं फ्लाईट से यात्रा कर पहली बार रायपुर आए। यहां सीएम साय ने इन छात्र-छात्राओं से खास मुलाकात और बात की। इसके साथ ही सीएम साय ने सभी बच्चों से उनके सपनों के बारे में पूछा। इस दौरान सीएम साय ने अपने विद्यार्थी जीवन का भी अनुभव साझा किया।
बीजापुर जिले से स्वतंत्रता दिवस समारोह देखने रायपुर आए स्कूली बच्चों से आज मुख्यमंत्री निवास में स्नेहिल मुलाकात हुई। पहली बार हवाई यात्रा कर रायपुर पहुंचे बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। अपार जिज्ञासाओं से भरे इन बच्चों से उनकी हवाई यात्रा और पढ़ाई के बारे में बातचीत कर… pic.twitter.com/g28dPGoBfa
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 15, 2024
बच्चों ने सीएम साय को बताए अपने सपने
इस दौरान विष्णु देव साय ने छात्रों से कहा कि वह सभी को मेहनत और लगन से अपनी पढ़ाई पूरी करें। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने जब बच्चों से पूछा कि उन्हें बढ़े हो कर क्या करना है तो बच्चों ने बताया कि वह IAS, IPS, डॉक्टर, इंजीनियर और बिजनेसमैन बनना चाहते हैं। इस दौरान सीएम साय ने बच्चों को नई शिक्षा नीति 2020 के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस नीति में शिक्षा के साथ रोजगार को भी जोड़ा गया है। इसमें बच्चों को व्यवसाय के साथ खेती-बाड़ी, पशुपालन जैसे सेक्टक में भी आगे बढ़ने के बारे में बताया जाएगा।
यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम साय का बड़ा ऐलान- SC, ST और OBC स्टूडेंट्स को मिलेगी UPSC की फ्री कोचिंग
छात्रों ने साझा किया फ्लाइट का अनुभव
क्लास 11वीं की छात्रा डिम्पल ठाकुर ने सीएम विष्णुदेव साय से पहली बार हवाई जहाज में चढ़ने का अनुभव शेयर करते हुए इसे रोमांचक बताया। डिम्पल ने कहा कि इससे पहले वह रायपुर आने के बारे में सोचा करती थी, लेकिन पढ़ाई-लिखाई में मेहनत करके आज वह फ्लाइट में इस तरह रायपुर पहुंची है, उसने इसके बारे में कभी नहीं सोचा था।