whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

नई दिल्ली में पीएम मोदी से मिले छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय, नक्सलवाद समेत इन मुद्दों पर की चर्चा

CM Vishnudev Sai Met PM Modi in New Delhi: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास मुलाकात की।
09:24 AM Oct 08, 2024 IST | Pooja Mishra
नई दिल्ली में पीएम मोदी से मिले छत्तीसगढ़ cm विष्णुदेव साय  नक्सलवाद समेत इन मुद्दों पर की चर्चा

CM Vishnudev Sai Met PM Modi in New Delhi: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीते दिन नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास मुलाकात की। इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम नरेंद्र मोदी को अपनी 9 महीने की सरकार में राज्य में विकास कार्यों के बारे में बताया। सीएम विष्णुदेव साय ने बताया कि राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ में कृषि, कौशल विकास और शिक्षा के क्षेत्र में काफी ज्यादा काम किया है। इसके साथ ही राज्य में एंटी नक्सल ऑपरेशन पर भी पूरी मजबूती से काम किया जा रहा है। सीएम साय ने पीएम मोदी को हाल ही में हुए सफल नक्सल ऑपरेशन के बारे में बताया, जिसके लिए पीएम मोदी ने सुरक्षा बलों के साहस की सराहना की।

Advertisement

सीएम साय ने पीएम मोदी को दी काम की जानकारी

सीएम विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छत्तीसगढ़ में नक्सल के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन और विकास कार्यों की प्रगति के बारे में बताया। इस मुद्दे पर बात करते हुए सीएम साय ने नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिले के हालिया ऑपरेशन का जिक्र किया। सीएम विष्णुदेव साय ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इस ऑपरेशन में कुल 31 नक्सलियों को मार गिराया है। राज्य का अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन है। सीएम साय ने बताया कि राज्य सरकार नक्सल प्रभावित सड़कों, स्कूलों, अस्पतालों और बाकी की बुनियादी सुविधाओं के विकास पर खास ध्यान दे रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: ‘भारतीय सेना का शौर्य और वीरता अद्भुत है’, समारोह में बोले छत्तीसगढ़ राज्यपाल डेका

Advertisement

पीएम मोदी ने की साय सरकार की तारीफ

सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में रोजगार सृजन और ग्रामीण विकास पर भी कई कोशिशे कर रही हैं, ताकि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लोग मुख्यधारा से जुड़ कर विकास का रास्ता अपनाए। इस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार के काम की और उसमें मिल रही सफलता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इससे न केवल राज्य में शांति बहाल हो रही है, बल्कि विकास की राह भी आसान हो रही है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो