whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

विकसित छत्तीसगढ़ के सपने को पूरा करने नितिन गडकरी के पास पहुंचे CM साय, किया खास अनुरोध

CM Vishnudev Sai met Minister Nitin Gadkari: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनके घर पर मुलाकात की। इस मुलाकात में सीएम साय ने छत्तीसगढ़ में चल रहे रोड प्रोजेक्ट पर चर्चा की।
04:33 PM Jul 18, 2024 IST | Pooja Mishra
विकसित छत्तीसगढ़ के सपने को पूरा करने नितिन गडकरी के पास पहुंचे cm साय  किया खास अनुरोध

CM Vishnudev Sai met Minister Nitin Gadkari: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने विकसित छत्तसगढ़ के सपने को पूरा करने के लिए नई दिल्ली आए हैं। यहां उन्होंने गुरुवार को केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनके घर पर मुलाकात की। इस मुलाकात में सीएम साय ने छत्तीसगढ़ में चल रहे रोड प्रोजेक्ट पर चर्चा की। साथ ही राज्य के आदिवासी क्षेत्रों से अयोध्या तक सीधी कनेक्टिविटी को बढ़ाने पर भी बात की। सीएम साय ने कहा कि ये प्रोजेक्ट राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए बहुत जरुरी है।

इन प्रोजेक्टस पर हुई चर्चा

इसके अलावा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने छत्तीसगढ़ के सड़क परिवहन को ज्यादा सुलभ और सुविधाजनक बनाने के लिए नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का प्रस्ताव रखा है। इस प्रोजेक्ट को लेकर केंद्रीय मंत्री नीतीन गडकरी ने विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए है। इसके अलावा सीएम साय ने केंद्रीय मंत्री रायगढ़-धरमजयगढ़-मैनपाट-अंबिकापुर-उत्तरप्रदेश सीमा तक की रोड को नेशनल हाइवे (NH) घोषित करने की मांग की है। साय ने बताया ये रोड प्रदेश के चार जिलों से होकर गुजरता है। साथ ही छत्तीसगढ़ को धार्म की नगरी अयोध्या से भी जोड़ती है।

यह भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह से मिले मुख्यमंत्री साय, विकास और सुरक्षा के मुद्दे पर की चर्चा

1383 करोड़ के प्रस्तावों को स्वीकृति देने का अनुरोध

इसके साथ ही उन्होंने नेशनल हाइवे के अनुअल योजना 2024-25 में NH 30 धमतरी से जगदलपुर और NH 130 में रायपुर-बलौदाबाजार-सारंगढ़ रोड को फोर लेन करने का प्रस्ताव रखा है। इसके अलावा सीएम साय ने रायपुर-दुर्ग के NH 53 के दो जंक्शन सिरसा गेट और खुर्सीपार जंक्शन पर ग्रेड सेपरेटर निर्माण को मंजूरी देने का आग्रह किया है। इसके अलावा सीएम साय ने मंत्रालय को भेजे गए केंद्रीय सड़क निधि के तहत 1383 करोड़ के 13 कामों के प्रस्तावों को जल्द स्वीकृति देने का अनुरोध किया।

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो