whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

जम्मू कश्मीर में खुशहाली धारा 370 और 35A हटने के बाद आई: छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय

CM Vishnudev Sai on Jammu and Kashmir: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि जब से केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए को हटाया है, तब से जम्मू कश्मीर में खुशहाली आ गई है।
06:38 PM Nov 08, 2024 IST | Pooja Mishra
जम्मू कश्मीर में खुशहाली धारा 370 और 35a हटने के बाद आई  छत्तीसगढ़ cm विष्णुदेव साय

CM Vishnudev Sai on Jammu and Kashmir: जम्मू- कश्मीर के विधानसभा में इन दिनों धारा 370 और 35ए की वापसी वाले प्रस्ताव पर लगातार धमासान जारी है। सदन में जैसे NC की तरफ से जम्मू- कश्मीर में फिर से धारा 370 और 35ए लागू करने का प्रस्ताव रखा गया है, तुरंत में भाजपा के विधायकों ने इसका विरोध किया। जिसके बाद इस मुद्दे को लेकर देशभर में चर्चा की जा रही है। अब इस मुद्दे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जब से केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए को हटाया है, तब से जम्मू कश्मीर में खुशहाली आ गई है।

Advertisement

पर्यटन में 300 प्रतिशत का इजाफा

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए हटाए जाने के बाद से यहां पर अमन चैन स्थापित हुआ है। इसके बाद ही जम्मू कश्मीर में असल मायनों शांति आई है। धारा 370 और 35ए हटाने के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकवाद की घटनाओं में 70 प्रतिशत की कमी देखी है। इसके अलावा ऐसी घटनाओं में नागरिकों की मृत्यु की संख्या में 80 प्रतिशत की कमी आई है। साथ ही जम्मू कश्मीर में विदेशी नागरिकों के पर्यटन में 300 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष आमने-सामने; क्या है छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर का वाला मामला

Advertisement

जम्मू कश्मीर के लिए स्पेशल पैकेज

उन्होंने आगे कहा कि इसके बाद से जम्मू कश्मीर का बजट न सिर्फ सत प्रतिशत बढ़ा है, बल्कि आतंकवाद सिर्फ 2-3 जिलों में सिमट कर रह गया है। जम्मू कश्मीर में पहले जो मतदान 57 प्रतिशत होता था आज उसकी संख्या बढ़कर 60 प्रतिशत हो गया है। इसके अलावा यहां पर G20 की बैठक भी शांति से सफलतापूर्वक संपन्न हुई। केंद्र सरकार द्वारा 80000 करोड़ का स्पेशल पैकेज जम्मू कश्मीर के लिए दिया गया। साथ ही वहां 56000 करोड़ का निवेश भी आया है। यह सब केंद्र द्वारा धारा 370 और 35 से हटाने के बाद ही मुमकिन हो पाया है।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो