whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम अरुण साव ने बुलाई अधिकारियों की बैठक, विकास कार्यों का जायजा

Chhattisgarh Deputy CM Arun Sao: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने रायपुर में लोरमी के विकासखण्ड और तहसील स्तरीय अधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने विकास कार्यों की प्रोग्रेस और सरकारी योजनाओं के इम्लीमेंटेशन की समीक्षा की।
01:35 PM Aug 18, 2024 IST | Pooja Mishra
छत्तीसगढ़ डिप्टी सीएम अरुण साव ने बुलाई अधिकारियों की बैठक  विकास कार्यों का जायजा

Chhattisgarh Deputy CM Arun Sao: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार प्रदेश के लिए लगातार काम कर रही है। इसके साथ ही साय सरकार प्रदेश के लोगों के जीवन स्तर को भी सुधारने का काम कर रहे हैं। इसी के तहत शनिवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने रायपुर में लोरमी के विकासखण्ड और तहसील स्तरीय अधिकारियों की बैठक बुलाई। इस बैठक में उन्होंने विकास कार्यों की प्रोग्रेस और सरकारी योजनाओं के इम्लीमेंटेशन की समीक्षा की।

Advertisement

अधिकारियों को डिप्टी सीएम का निर्देश

इस बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव ने अधिकारियों से लोरमी के विकास और वहां के नागरिकों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का जायजा लिया है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि वह लोरमी के विकास और उसके नागरिकों को खुशहाल बनाने के इस काम में उनकी ही टीम का एक हिस्सा है और वह उनके साथ मिलकर लोरमी का तेजी से विकास करेंगे। विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में हम सबको मिलकर करना है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री साय और केंद्रीय मंत्री ने किया दिव्य कला मेला का उद्घाटन, यह मेला क्‍यों है इतना खास; जानिए

Advertisement

लोरमी की समस्या

बैठक में डिप्टी सीएम साव ने अधिकारियों से कहा कि लोरमी की समस्याओं हम सबको मिलकर को दूर करना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों के लिए नया वॉर्क प्लान तैयार किया जाए। उन्हें गंभीरता से अमलीजामा पहनाएं। डिप्टी सीएम साव ने अधिकारियों से कहा कि लोक सेवक के तौर पर नागरिकों से अच्छा व्यवहार रखने और उनकी समस्याओं का जल्द समाधन करें। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील की कि वह अच्छे काम से जनता के बीच अपनी पहचान बनाएं और अपने विभाग की प्रतिष्ठा बढ़ाएं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो